बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान को कौन नहीं जानता। केआरके के नाम से फेमस एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने ट्वीट के माध्यम से देश-विदेश से लेकर बॉलीवुड तक के मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आते हैं।

एक्टर अपने बयानों के कारण अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। केआरके अक्सर किसी ना किसी सेलेब्स पर टिप्पणी करते नजर आते हैं। इन दिनों एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं।

कभी वह फिल्म के कलेक्शन को लेकर तंज कसते नजर आते हैं तो कभी सारा अली खान और विक्की की एक्टिंग पर निशाना साधते हैं। अब हाल ही में खबर आई थी कि मेकर्स ने फिल्म की कमाई बढ़ाने के लिए स्कीम लगाई थी कि, एक टिकट खरीदने पर दूसरी टिकट मुफ्त। इस चक्कर में हुआ ये है कि मेकर्स ने ढाई लाख टिकट फ्री में बांट दिए। अब इस पर केआरके ने टिप्पणी की है।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अगर एक प्रोड्यूसर अपनी फिल्म जनता को फ्री में दिखाता है, तो समझ लीजिए कि उस फिल्म के हीरो की कोई फैन फॉलोइंग नहीं है, और लोग उसकी फिल्म फ्री में भी नहीं देखते। बाय वन गेट वन फ्री ऑफर, यानी पैसा सिर्फ थिएटर मालिक को मिलता है प्रोड्यूसर को नहीं। वहीं निर्माता टिकट की कीमत लगभग 3 गुना बढ़ा देता है, जब फिल्म के हीरो शाहरुख होते हैं और पीपीएल ₹1000 टिकट की कीमत के साथ भी शाहरुख की फिल्म देखने जाते हैं। इसे कहते हैं स्टारडम।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। आशीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शहजादा का टिकट भी तो एक पर एक फ्री था। मतलब कार्तिक आर्यन की फैंन फॉलोइंग जीरो है।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘वैसे बाय 1 गेट 1 फ्री की शुरूआत तुम्हारे पसंदीदा कार्तिक आर्यन ने की थी फिल्म शहजादा से। उस टाइम तो आप कुछ भी नहीं बोले।’