OTT Release This Week: अक्टूबर के पहले दो हफ्तों में ओटीटी पर काफी कुछ देखने को मिला। फिर चाहें वह श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ हो या अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’। कई बेहतरीन फिल्मों और सीरीज ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हंगामा मचा दिया। अब एक बार फिर इस हफ्ते में दर्शकों को क्राइम, थ्रिलर, कॉमेडी समेत कई जॉनर में बनी मूवीज और सीरीज देखने को मिलने वाली हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उन शो और फिल्मों के बारे में, जो धमाका मचाने वाले हैं।
रीता सान्याल
इस सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा नजर आने वाली हैं, जो एक वकील का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी। यह क्राइम-थ्रिलर सीरीज अमित खान की फेमस क्राइम नॉवेल से रूपांतरित है। अदा के साथ इस सीरीज में अंकुर राठी और माणिक पपनेजा भी हैं। यह सीरीज आज यानी 14 अक्टूबर को हॉटस्टार पर आ गई है।
श्रिंकिंग सीजन 2
श्रिंकिंग सीरीज का पहला सीजन काफी हिट हुआ था और अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर भी आ गए हैं, जो 16 अक्टूबर को रिलीज होने को तैयार है। एक बार फिर फैंस को इसमें जेसन सेगेल और हैरिसन फोर्ड जिमी लेयर्ड और डॉ. पॉल रोड्स नजर आने वाले हैं। इसे आप एप्पल टीवी पर देख सकते हैं।
आउटसाइड
अमेरिकन साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘आउटसाइड’ 17 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है, जिसमें एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है, जिस पर जॉम्बी ने अटैक कर दिया है। इसके बाद उस फैमिली के साथ क्या होता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
द लिंकन लॉयर
यह सीरीज एक कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित है। इसके दो सीजन हिट होने के बाद मेकर्स अब इसका तीसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। यह सीरीज 17 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
1000 बेबीज
नजीम के निर्देशन में बनी यह सीरीज 18 अक्टूबर को हॉटस्टार पर आने वाली हैं, जिसमें नीना गुप्ता भी नजर आएंगी। इस सीरीज को फैंस हिंदी, तमिल, तेलुगु समेत कई भाषा में देख सकते हैं।
फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स
‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ यह इसका तीसरा सीजन है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला है। इसमें बॉलीवुड स्टार वाइफ की लाइफ कैसी होती है, ये देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज में नीलम कोठारी, रिद्धिमा कपूर, कल्याणी साहा चावला और शालिनी पस्सी समेत कई जाने-माने चेहरे नजर आएंगे। ये सीरीज 18 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी।