अभिनेत्री रीना रॉय जब अपने करियर के पीक पर थीं तब उन्होंने एक्टिंग छोड़ पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर लिया था। शादी के बाद रीना पाकिस्तान चली गईं और बॉलीवुड से दूर अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हो गईं। रीना रॉय हालांकि टॉप की एक्ट्रेस थीं तो बॉलीवुड से उन्हें फ़िल्मों के ऑफर लगातार आते रहे। साल 1993 में आई फिल्म, ‘आदमी खिलौना है’ के लिए निर्देशक जे ओम प्रकाश रीना को लेना चाहते थे। जब उन्होंने रीना को जितेंद्र और गोविंदा के साथ फिल्म के लिए अप्रोच किया तो उन्होंने जवाब देने के लिए एक महीने का वक्त मांग लिया था।

जितेंद्र ने यह बात लहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने कहा था, ‘ओम प्रकाश जी ने मुझसे बात की रीना के लिए। उन्होंने कहा कि मैं उससे बात करने से पहले तुमसे बात करना चाहता था। मैं तो रीना के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित था। हमने काफी फिल्मों में काम किया है, काफी सफल भी रही हैं फिल्में।’

जितेंद्र ने आगे बताया था, ‘ओम जी कह रहे थे कि रीना थोड़ी डरी हुई थी, उसका वजन बढ़ गया था। वो बोलीं, मुझे एक महीने का वक्त दीजिए, उसके बाद मैं मिलूंगी और बताऊंगी कि मैं फिल्म कर सकती हूं या नहीं कर सकती।’

 

रीना रॉय ने मोहसिन खान से उस वक्त शादी की जब उनका रिश्ता शत्रुघ्न सिन्हा से टूट गया और शॉटगन ने पूनम से शादी कर ली। रीना रॉय और मोहसिन शादी के कुछ समय बाद बॉलीवुड में काम करने के लिए मुंबई आ गए थे। मोहसिन ने बॉलीवुड में कई फिल्में भी की। अपनी पत्नी के साथ भी मोहसिन ने कई फिल्मों में अभिनय किया।

रीना को मोहसिन से एक बेटी भी हुई लेकिन इसके कुछ समय बाद ही उनका मोहसिन खान से रिश्ता टूट गया। मोहसिन ने उन्हें तलाक दे दिया और बेटी जन्नत की कस्टडी अपने पास रख ली। रीना ने बेटी को वापस पाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। आखिर में शत्रुघ्न सिन्हा की मदद से रीना को अपनी बेटी वापस मिली थी।