बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय बीते सप्ताह ‘इंडियन आइडल’ में नजर आई थीं, जहां उन्होंने कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखने के साथ-साथ अपने बॉलीवुड करियर से जुड़े कुछ किस्से भी सुनाए। इतना ही नहीं, रीना रॉय ने मंच पर रहते हुए धर्मेंद्र, जितेंद्र, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कई सितारों की पोल भी खोली। वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि सेट पर सबसे कंजूस व्यक्ति कौन था तो उन्होंने तुरंत जितेंद्र का नाम लिया। हालांकि रीना रॉय ने कहा कि अगर उन्होंने यह देखा तो वह मुझे बहुत मारेंगे।

रीना रॉय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। रीना रॉय ने शो में बताया कि सेट पर सबसे लेट शत्रुघ्न सिन्हा आते थे। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, “हमें प्लान करके यह कहा जाता था कि सुबह शिफ्ट नहीं होगी चार बजे आइएगा, ताकि शत्रुघ्न सिन्हा जी के साथ शॉट लिया जा सके। ऐसे में मैं दूसरी शूटिंग करके वहां पहुंचती थी।”

वहीं जब उनसे पूछा गया कि सबसे कंजूस कौन था तो रीना रॉय हंस पड़ीं। उन्होंने कहा कि अगर मैंने बताया तो वो मुझे मारेंगे। एक्ट्रेस ने जितेंद्र का नाम लेते हुए इस बारे में बताया, “मुझे नहीं लगता कि आज की तारीख में वह इतने कंजूस होंगे, लेकिन पहले वह बहुत कंजूस हुआ करते थे। दिल बहुत नरम था, लेकिन जेब में पैसे नहीं होते थे, क्या पता वह रखते नहीं होंगे।”

रीना रॉय ने जितेंद्र के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “कोई गरीब भी जाता था और उसे पैसे देने की बात होती थी तो वह दूसरों पर टाल दिया करते थे।” वहीं जब रीना रॉय से सवाल किया गया कि सबसे दर्दनाक नृत्य कौन करता था तो उन्होंने तीन लोगों का नाम लिया, जिसमें धर्मेंद्र, राजेश खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा शामिल थे।

रीना रॉय ने धर्मेंद्र के बारे में बातें करते हुए कहा, “धर्म जी के साथ मैं जब भी शूटिंग करती थी तो मुझे ताल मिलाने के लिए उनके कंधे पकड़ने पड़ते थे। राजेश खन्ना जी के लिए लोगों को सामने से चिल्लाना पड़ता था, इसके बाद भी वह डांस कर लेते थे। लेकिन धर्म जी और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ थोड़ी मुश्किलें होती थीं।”

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की जोड़ी फिल्मों में खूब पसंद की जाती थी। साथ काम करते-करते रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा एक-दूसरे को पसंद भी करने लगे थे। वहीं जब एक्ट्रेस की मां को यह बात पता चली तो उन्होंने अपनी बेटी को शत्रुघ्न सिन्हा से दूर रहने की सलाह दी थी।