Reena Roy Birthday: 70-80 के दशक की फेमस अभिनेत्री रीना रॉय (Reena Roy) फिल्मों के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। उस समय वो अपने अभिनय और खूबसूरती से स्क्रीन पर राज करती थीं। उनके और शत्रुघ्न सिन्हा के प्यार के चर्चे खूब रहे। हर कोई जानता है कि वो लंबे समय तक रिश्ते में रहे फिर भी वो अपने रिश्ते को मुकाम तक नहीं पहुंचा पाए। लेकिन, एक्ट्रेस के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि शत्रुघ्न सिन्हा से पहले वो किसी और के लिए दीवानी थीं। वो कोई और नहीं बल्कि उस समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) थे तो चलिए बताते हैं उनसे जुड़ा एक्ट्रेस का ये किस्सा…
दरअसल, रीना रॉय आज अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 7 जनवरी, 1957 को मुंबई में हुआ था। फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस राजेश खन्ना की बड़ी फैन रही थीं। वो उनकी एक झलक पाने के लिए हर जतन करती थीं और एक्टर के घर के बाहर घंटों इंतजार करती थीं। जहां लोग रीना रॉय की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते थे वहीं, वो राजेश खन्ना की दीवानी थीं। घंटों खड़े रहकर उनका इंतजार करने वाली रीना ने एक दिन उनके साथ फिल्मों में काम भी किया था। रीना ने ‘कपिल शर्मा शो’ में इस किस्से के बारे में बताया था।
बहन के गुल्लक के पैसे और पॉकेट मनी भी कर देती थीं खर्च
रीना रॉय ने कहा था कि वो बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना पर फिदा थीं। उनकी एक झलक पाने के लिए अपनी क्लास तक छोड़ देती थीं और दोस्तों के साथ एक्टर के घर के बाहर इकट्ठा होती थीं। उन्हें बचपन में राजेश खन्ना की फिल्में बेहद ही पसंद थी। वो उनकी एक झलक पाने के लिए दोस्तों के साथ स्कूल की क्लास छोड़कर उनके घर के बाहर खड़ी हो जाया करती थीं। उनके प्रति एक्ट्रेस का जुनून इस कदर बढ़ गया था कि वो राजेश खन्ना की फिल्में देखने के लिए अपनी बहन के गुल्लक के पैसे लेने के साथ-साथ अपनी पॉकेट मनी तक खर्च कर देती थीं।
रीना रॉय ने एक इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया था कि जब भी वो फिल्मों में राजेश खन्ना को पिटता हुआ देखती थीं तो रोने लगती थीं। वहीं, जब एक्टर के गाने आते थे तो वो नाचने लगती थीं। इससे उनकी मां काफी नाराज हो जाया करती थीं। उन्होंने ये सब देखकर रीना को अपने साथ फिल्में देखने के लिए ले जाना ही बंद कर दिया था।
फिर राजेश खन्ना संग किया काम
वहीं, रीना रॉय का सपना तब सच हो गया जब उन्हें राजेश खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। एक्ट्रेस का मानना था कि उन्हें अविश्वसनीय मुकाम तब हासिल हुआ जब उन्होंने राजेश खन्ना के साथ काम किया। उन्होंने धनवान’, ‘आशा ज्योति’ और ‘धरम खाता’ के जरिए राजेश खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर किया था।
बहरहाल, अगर रीना रॉय के अभिनय में करियर की बात की जाए तो उन्हें फिल्मों में नरगिस दत्त ने ब्रेक दिया था। इसे लेकर एक्ट्रेस ने बताया था कि नरगिस और सुनील दत्त ने ‘जख्मी’ के लिए उनकी सिफारिश की थी। अंत में एक्ट्रेस ने बीआर इशारा की ‘जरूरत’ के साथ करियर की शुरुआत की थी। इसे 1972 में रिलीज किया गया था।
