नोटबंदी के बाद जो 2,000 के नोट निकाले गए थे अब वह बंद होने जा रहे हैं। जिन नोटों को लेकर दावे किए गए थे कि उनमें एक ऐसी चिप होगी, जिससे कोई कालाधन इकट्ठा करना भी चाहे तो नहीं कर पाएगा। ट्रैकिंग के जरिए पता लगाया जा सकेगा कि नोट कहां हैं। अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट पर रोक लगाने का फैसला लिय है।
आरबीआई की ओर से शुक्रवार को इसकी घोषणा की गई है। RBI ने सर्कुलर जारी करने हुए बताया है कि 2,000 के नोटों को वापस लिया जाएगा। इसके लिए जनता को सितंबर तक का समय दिया गया है। इसपर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भी इस मामले को लेकर कटाक्ष किया है।
केआरके ने लंबा चौड़ा ट्वीट करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी की चुटकी ली है। उन्होंने लिखा,”भाईजान सुधीर चौधरी 2,000 के बैंकनोट में जो चिप है, उसी से तो सरकार को सारी इंफोर्मेशन मिल रही थी और कश्मीर में आतंकवाद बिल्कुल खत्म हो गया था। अब सरकार उस नोट को ही खत्म कर रही है। तो भाई ये आतंकवाद तो फिर बढ़ जाएगा। कुछ करो भाई। सरकार को नोट बंद करने से रोको।”
आपको बता दें कि जिस वक्त 2,000 का नोट शुरू किया गया था, इसे लेकर तमाम दावे किए जाते थे। ऐसे में केआरके ही नहीं सोशल मीडिया पर कई लोग उस बात का जिक्र कर सवाल कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा,”भाई वो चिप ठीक से काम नहीं कर रही थी, इसलिए नोट वापस मांग रहे हैं।” अन्य यूजर ने केआरके की खिंचाई करते हुए लिखा,”अगर एक तुम्हारी बोलती बंद कर दें तो कम से कम ध्वनि प्रदूषण तो कम होगा। वैसे दो चार चिप लगता है तुम्हारे अंदर भी फिट हैं इसलिए तुम उछलते रहते हो।”