80-90 के दशक के पॉपुलर विलेन और बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद आज भले ही पर्दे पर नजर नहीं आते हैं लेकिन, वो आज भी अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के जहन में राज करते हैं। आज वो भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन, किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। अक्सर सोशल मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। ऐसे में अब रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इसे लेकर कहा कि लोग लोकप्रियता पाने के लिए इतनी हद तक नीचे गिर जाते हैं। साथ ही एक्टर ने कमेंट को भी अश्लील करार दिया है।

दरअसल, रजा मुराद ने रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘इतनी सस्ती, ओछी लोकप्रियता पाने के लिए आदमी कितना गिर सकता है? और भी कॉमेडियन्स हैं। जॉनी लीवर, दिवंगत राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा जैसे कॉमेडियन हैं। कभी आपने उनके मुंह से आपने अपशब्द सुना है? मैं समझता हूं कि वो ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। आप मां-बाप के बैडरूम में घुस रहे हैं। ये मजाक नहीं है ये अश्लीलता है। ये भद्दा मजाक है। ये ऐसा मजाक है कि आप अपने परिवार के साथ बैठकर ऐसे बेहुदा शो देख नहीं सकते और पूरा देश जो है आश्चर्यचकित है कि ये क्या है? इसे ह्यूमर कहते हैं?’

इतना ही नहीं, रजा मुराद शो पर निशाना साधते हुए कहते हैं, ‘हम भी कुछ हद तक दोषी हैं कि हम ऐसे शो को बर्दाश्त कर रहे हैं, जिसमें खुलेआम अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। शुक्र है कि लोगों ने इस पर ध्यान दिया और इसके खिलाफ कार्रवाई की गई।’

रजा मुराद आगे कहते हैं, ‘हमारे समाज में माता-पिता को भगवान माना जाता है और सिर्फ लोगों का ध्यान खींचने के लिए हम उनके बेडरूम में घुसने और उनके बारे में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने की बात करते हैं।’ रजा मुराद मानते हैं कि जो हुआ वो देश के कानून के खिलाफ है। बोलने की आजादी को लेकर बॉलीवुड एक्टर ने कहा, ‘बोलने की आजादी का मतलब ये नहीं है कि आप किसी को गाली दें। अश्लीलता नहीं फैला सकते हैं या किसी के चरित्र को बदनाम नहीं कर सकते और वो भी अपनी मां का।’ अंत में रजा मुराद ने शो पर प्रतिबंध लगाने की अपील की और कहा, ‘हम कोर्ट के फैसले का पालन करेंगे।’

ये है पूरा मामला

अब अगर रणवीर इलाहाबादिया से जुड़े इस विवाद की बात की जाए तो दरअसल, हाल ही में वो यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शो की एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर सवाल कर दिया था। साथ ही कंटेस्टेंट को अश्लील काम करने के लिए 2 करोड़ भी ऑफर किए थे। अब इस स्टेटमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उनकी आलोचना करने लगे। ये विरोध इस कदर बढ़ गया कि कई राज्यों में उनके और शो के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है। राजनेताओं से लेकर बी-टाउन तक में लोगों में गुस्सा देखने के लिए मिल रहा है।

क्या है India’s Got Latent, क्यों मचा है इसपर बवाल? मिलिए रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा से, जिनके बयान पर गरमाया है सोशल मीडिया, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?