रवि किशन इस वक्त लोकसभा चुनाव के अलावा एक दूसरे मुद्दे को लेकर चर्चा में हैं। अपर्णा ठाकुर नाम की महिला ने दावा किया है कि वह रवि किशन की पत्नी है और दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम शिनोवा है। शिनोवा ने भी मंगलवार को एक वीडियो शेयर करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई और कहा कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं। इस पूरे मामले में रवि किशन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी, लेकिन बुधवार को अभिनेता की पत्नी प्रीति किशन ने अपर्णा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।
अपर्णा ने दी धमकी
रवि किशन की पत्नी प्रीति ने हजरतगंज पुलिस स्टेशन में अपर्णा ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि अपर्णा ने उन्हें डराने की कोशिश की और 20 करोड़ की मांग की है। रवि किशन की पत्नी की मानें तो अपर्णा ने उन्हें कहा है कि उसके अंडरवर्ल्ड में कनेक्शन हैं और वह रवि किशन को झूठे रेप केस में फंसा देगी। प्रीति की मानें तो अपर्णा ने 20 करोड़ न मिलने पर उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है।
प्रीति किशन के मुताबिक अपर्णा उनके परिवार को कई दिनों से धमकियां देकर मांग कर रही है, जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रवि किशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बता दें कि हाल ही में अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवि किशन को अपना पति और अपनी बेटी का पिता बताया था। उसने दावा किया था कि दोनों ने 28 साल पहले शादी की थी,लेकिन रवि किशन इसकी जिम्मेदारी लेने से मुकर रहे हैं। उसने कहा था कि वह बस अपनी बेटी को उसका हक दिलवाना चाहती है। महिला और उसकी बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
35 साल से शादीशुदा है अपर्णा ठाकुर
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपर्णा ठाकुर की शादी 35 साल पहले राजेश सोनी से हुई थी और दोनों की एक 27 साल की बेटी और 25 साल का बेटा है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक उन्होंने रवि किशन से संपर्क करने की कोशिश की है, लेकिन चुनाव के कारण फिलहाल वह किसी का कॉल नहीं ले रहे हैं।