Ravi Kishan Talk About Relationship With Actress Nagma: भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने 2019 के सियासी दंगल में बीजेपी की ओर से ताल ठोंकी थी। रवि किशन को बीजेपी ने गोरखपुर से उम्मीदवार चुना था। रवि किशन ने करीब 3 लाख मतों के भारी अंतर से सपा प्रत्याशी रामभुवाल निषाद को हराया है। जहां एक ओर रवि किशन अपने राजनीतिक करियर को लेकर सुर्खियों में हैं, तो वहीं कई साल पहले एक्ट्रेस नगमा संग नजदीकियों को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं।
भोजपुरी सिनेमा के गलियारों में शादीशुदा रविकिशन की नगमा संग नजदीकियों की खूब चर्चा हुई थी। एक पुराने इंटरव्यू में रवि किशन से नगमा संग रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया था। जवाब में भोजपुरी स्टार ने कहा था, ”जब सिनेमा करते हैं तो आपकी मित्रता हो जाती है। फिर आप 12-14 सिनेमा करते हैं और रोज एक ही व्यक्ति को देखते हैं तो बेशक एक लाइकिंग और आकर्षण शुरू हो जाता है।” जब रवि किशन से कहा गया कि क्या वह एक्सट्रा मैरिटल को स्वीकार कर रहे हैं? जवाब में रवि किशन ने कहा था, ”लोग इसे स्वीकार नहीं करते हैं। मैं कह देता हूं। मैं हिप्पोक्रेसी में विश्वास नहीं रखता, यही कारण है कि लोग मुझे पसंद करते हैं। मैं कहता हूं न कि जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा, लोगों ने इसे स्वीकारा।”
रवि किशन ने कहा था, ”मैं अपनी पत्नी को बहुत प्रेम करता हूं।” रवि किशन की बात पर उनसे सवाल पूछा गया था तभी आपकी पत्नी को नगमा जी के पास खींच कर लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रवि किशन ने (हंसते हुए) कहा था, ”नहीं, नहीं, दरअसल ऐसा हुआ कि मैं बिग बॉस के घर से जब 3 महीने के बाद वापस आया तो मुझे कई चीजें साफ हो गईं। एकांत में मुझे सब समझ आ गया। इसके बाद मैंने नगमा जी के साथ काम नहीं किया, वो राजनीति में चली गईं। लेकिन मैं उनका आज भी दोस्त हूं और जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजता हूं।”