Ravi Kishan On Zindagi Jhand Baa: भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर को इंडस्ट्री का बिग बी कहा जाता है। वो भोजपुरी के ऐसे सितारे हैं, जो बॉलीवुड से लेकर साउथ और ओटीटी तक पर एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। वो ‘बिग बॉस 1’ का भी हिस्सा रह चुके हैं। वो अपने अभिनय के साथ ही डायलॉग डिलीवरी के लिए भी जाने जाते हैं। उनके पॉपुलर डायलॉग्स में से ‘जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा।’ है। इसके चर्चे आज भी होते हैं। ऐसे में उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत कहां से हुई। साथ ही एक ही फिल्म में 450 गालियां देने के बारे में भी बताया। चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा।
दरअसल, रवि किशन हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शिरकत की थी। इस दौरान अभिनेता ने अपने करियर के बारे में बताया। इस दौरान एक्टर से बातचीत में पूछा गया कि उनके पॉपुलर डायलॉग ‘जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा’ की शुरुआत कैसे हुई? भोजपुरी स्टार ने इस पर बताया कि पैसा और स्टारडम दोनों ने ही उन्हें घमंडी बना दिया था। उनके अंदर की झुंझुनाहट थी, जो बाद में गालियों में बदल गई थी।
रवि किशन आगे बताते हैं कि वो ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में गए थे और वहां बहुत पॉपुलर हुए थे। इसके बारे में उन्हें पता नहीं था। उनको अंदर गुस्सा आया था और वो अंदर गाली नहीं दे सकते थे। एक्टर बताते हैं कि वो बिग बॉस में काफी वाइल्ड थे और छत तक तोड़ चुके थे। इस शो में रहते हुए भी उन्होंने अपशब्द कहे थे। क्योंकि उनका गुरूर बहुत ज्यादा था। स्टारडम उनके चरम पर था और पैसे का घमंड घुसा हुआ था। वहां, जो उनके हिसाब से नहीं थे उन पर उन्हें बहुत गुस्सा आया तभी यही कहा। रवि कहते हैं कि उनके अंदर गुस्सा था। उन्होंने बताया कि जब वो शो से बाहर निकले तो इसे पूरा देश बोल रहा है और आज लोग इसे 18-19 साल बाद भी बोलते हैं।
रवि किशन ने बताया गालियों का किस्सा
इतना ही नहीं, रवि किशन आगे फिल्म में 450 गालियां देने वाले किस्से के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा था कि एक हिंदी फिल्म में उन्होंने 450 गालियां दी थी। मूवी की स्क्रीप्ट को लेकर अभिनेता ने कहा था कि इसकी स्क्रिप्ट अद्भुत थी। रवि ने बताया कि बनारस में अवध में गालियां एक रस के जैसे होती है। वो मानते हैं कि गाली एक सुंदर रस की तरह है। अंत में एक्टर ने कहा था कि उनकी गालियां सुनकर लोग उनसे कहते हैं कि जब वो गाली देते हैं तो सुनकर बुरा नहीं लगता है।
भोजपुरी एक्टर रवि किशन इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप ये भी पढ़ सकते हैं कि अभिनेता कभी घर से 500 रुपए लेकर भागे थे और एक समय ऐसा था जब वो पिता के डेयरी में से पैसे चुराते थे।