भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने शाहरुख खान को अपना पुराना दोस्त बताया है। दोनों ने एक साथ श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘आर्मी’ में काम किया था। इसके बाद रवि किशन ने शाहरुख खान के साथ काम नहीं किया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रवि किशन से ‘पठान’ के ‘बेशरम रंग’ को लेकर उठे विवाद पर उनकी राय पूछी गई। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि गानों को वल्गर नहीं होना चाहिए।
रवि किशन ने कहा कि सिनेमा को सिनेमा की तरह होना चाहिए और गाने वल्गर नहीं होने चाहिए। जिस्ट से बात करते हुए अभिनेता ने कहा, “कभी-कभी आप इसके बारे में सोचते नहीं हैं, लेकिन जैसे जैसे आप बड़े होते जाते हैं तो आपको समझना चाहिए। मैंने भी कुछ इस तरह की फिल्में की हैं, वो गाना था, ‘लहंगा उठा के…’ प्रोड्यूसर ने वैसा गाना बनाया था। कभी-कभी आप सेट पर जाते हो और गाना बजना शुरू हो जाता है, जब तक आप समझ पाते हो देर हो चुकी होती है। क्योंकि आप पहले से ही सेट पर हो।”
रवि ने कहा कि उस वक्त वह व्यस्त एक्टर हुआ करते थे और स्क्रिप्ट या गाने समझने का समय नहीं होता था। उन्होंने कहा,”मेरे पास गाने सुनने का ज्यादा समय नहीं होता था। कभी पार मैं स्क्रिप्ट भी नहीं पढ़ पाता था। मैं सेट पर जाता था और तीन शिफ्ट में भी काम करता था और मेरे पास टाइम नहीं होता था। इससे पहले भी ‘आप की अदालत’ में उन्होंने इस बारे में बात की थी।
इंटरव्यू लेने वाले ने रवि किशन से कहा कि अब कुछ टीवी शो अब भी ऐसे गाने बदाते हैं। इसपर रवि ने ऐसे गाने न बजाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि टीवी शो अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसा करते हैं और मार्केटिंग एजेंसियां इन चीजों को विवादों के लिए बढ़ावा देती हैं।