Ravi Kishan Film 1922 Pratikaar Chauri Review: गोरखपुर के बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) पिछले काफी समय से अपनी फिल्म ‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ को लेकर चर्चा में थे। इस पर वैसे तो सैकड़ों फिल्में बन चुकी है। लेकिन रवि किशन की फिल्म में क्या खास है और वो बाकी फिल्मों से कैसे अलग है चलिए हम आपको बताते हैं।
रवि किशन की फिल्म ‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ को 30 जून को रिलीज किया गया है। इसमें उस कहानी को दिखाया गया है, जो 1922 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा में लड़ी गई थी। इसका निर्माण उसी घटना को केंद्र में रखकर किया गया है। फिल्म के जरिए मेकर्स ने इतिहास के उन पलों से रूबरू करवाया है, जिसे इतिहासकारों ने भुला दिया था। इस मूवी की कहानी का केंद्र बिंदु जालियांवाला बाग हत्याकाण्ड का प्रतिशोध है। फिल्म में रवि किशन ने मेन लीड रोल प्ले किया है। उनकी एक्टिंग कमाल की है।
कमाल का है डायरेक्शन
डायरेक्टर अभिक भानु के निर्देशन में बनी फिल्म ‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ में दिखाया गया है कि ब्रिटिश शासनकाल में आम आदमी का जीवन कितना संघर्षशील रहा है। फिल्म 100 साल पुराने इतिहास को बताने में सफल रहती है। निर्देशक ने हर पहलू को शानदार तरीके से दिखाया गया है।
कैसी है रवि किशन की एक्टिंग?
अगर फिल्म में रवि किशन और अन्य एक्टर्स की एक्टिंग की बात की जाए तो एक्टर समेत सभी ने अपने किरदारों को जीवंत कर दिया है। अभिनय के धनी रवि इसमें बेहद ही प्रभावशाली दिखे हैं। इसमें सभी चरित्रों को स्क्रीन पर बराबर स्पेस दिया गया है। वहीं, रवि हर फ्रेम में एकदम सटीक बैठते हैं।
कहानी कहने में सफल रही है फिल्म
रवि किशन की फिल्म ‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ के बारें मे यह कहा जा सकता है कि ये फिल्म सभी के उद्देश्यों को पूरा करते हुए इतिहास के संघर्ष और आजादी के लिए किए गए बलिदान को दिखाने में कामयाब रही है और आप जब भी इसे देखने के लिए जाएंगे तो उस पल में आप अपने आपको इस फिल्म से जोड़ लेंगे और किसी किरदार में अपने आपको देखकर लगेगा की आप भी इसके एक किरदार हैं।
कैसे हैं फिल्म के दृश्य?
फिल्म में तकनीकी पक्ष की बात की जाए तो आज से 100 साल पहले की घटना को आज के रूप में दिखाना कोई मामूली बात नहीं है। लेकिन फिर भी निर्देशक अभिक भानु ने एक बेहतरीन फिल्म बनाई है। इसकी साज सज्जा, ड्रेस डिजाइनिंग, लाइटिंग इफेक्ट्स को उस दौर के हिसाब से दिखाया गया है। इसका सेट को ब्लैक एंड व्हाइट के तौर पर तैयार किया गया है। ये काफी कमाल का है।
सरजू विजन के बैनर तले बनी फिल्म ‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ के निर्माता-निर्देशक व लेखक हैं अभिक भानु। इसमें रवि किशन के साथ ममता जेठवानी, अनिल नागरथ, अशोक वोटिया, अनुराधा सिंह और अन्य कलाकार ने अहम भूमिका निभाई है।