सोशल मीडिया ने लोगों को एक अलग ही स्तर पर अपने फेवरेट सेलेब्स के साथ कनेक्ट होने की सुविधा दी है, जहां इस माध्यम के सहारे कई सेलेब्स अपने फैंस के साथ कई मुद्दों को शेयर करते हुए देखे जाते हैं वहीं इस माध्यम पर कई बार लोग ऐसी हरकतें कर जाते हैं जिसकी लोग आमतौर पर उम्मीद नहीं करते। गुज़रे ज़माने की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। रवीना ने एक बेहद गंभीर ट्वीट करते हुए किसानों को शुक्रिया अदा किया था लेकिन इस गंभीर ट्वीट के रिप्लाई में अनवर अली नाम के शख़्स ने रवीना को प्रपोज़ कर डाला।
Full Respect to these Farmers who sticking to their protest and distributing their produce to the POOR and NEEDY! I salute their big hearts at time of crisis!#respect #JaiJawanJaiKisan I pray that their demands are met soon! our annadaatas should be revered instead of neglect https://t.co/3mBkLb4vOl
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 6, 2018
Would you marry with me.
— Anver Ali (@DrAnverAli) June 6, 2018
अनवर अली का ट्वीटर हैंडल डॉ अनवर अली है। जहां रवीना के कई फॉलोअर्स ने इस शख़्स की खराब ग्रामर पर व्यंग्य कसने शुरू किए वहीं रवीना ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अनवर को मज़ेदार रिप्लाई भेज दिया। उन्होंने लिखा कि सॉरी यार, तुम पूछने में 13 साल लेट हो गए।
Sorry yaar , you are 13 years late in asking .. https://t.co/00RkRZ8mh7
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 6, 2018
गौरतलब है कि रवीना ने बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी रचाई है। रवीना पहली ऐसी सेलब्रिटी नहीं हैं जिन्हें ट्विटर या सोशल मीडिया पर किसी शख़्स ने यूं प्रपोज़ किया हो। इससे पहले भी कई सेलेब्स को ऐसी स्थिति से दो चार होना पड़ा है। दिव्या दत्ता को एक शख़्स ने ट्विटर पर टूटी फूटी इंग्लिश में प्रपोज़ करने की कोशिश की थी जिसके जवाब में दिव्या ने कहा था कि समझाओ तो सही, कहना क्या चाहते हो ? दिव्या ने अपने इस जवाब से उन्होंने अपनी हाज़िरजवाबी का परिचय दिया था। इसके अलावा दिल्ली में एलजीबीटी परेड के दौरान एक पोस्टर में एक शख्स ने शशि थरूर से शादी करने की गुहार लगाई थी वही शशि ने भी अपने जवाब से ट्विटर पर लोगों का दिल जीत लिया था।


