90 के दशक में रवीना टंडन और गोविंदा की जोड़ी ने स्क्रीन पर कमाल ही कर दिया था। दोनों ने साथ में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। फिर चाहे वो ‘राजा जी’ हो या फिर ‘दूल्हे राजा’। गोविंदा ने उस समय रवीना के साथ ही करिश्मा कपूर के साथ ही जबरदस्त काम किया था। आलम ये हो गया था कि लोग उनकी केमिस्ट्री को रियल लाइफ की केमिस्ट्री भी समझने लगे थे। लोग आज भी गोविंदा और रवीना टंडन को स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। लेकिन, उनके बारे में इस बात को बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि एक्ट्रेस बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ को अपनी जिंदगी का हीरो बनाना चाहती थीं। इस बात का खुलासा गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने खुद किया है। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में।

दरअसल, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में हिंदी रश के साथ बात की है। इस दौरान उन्होंने हसबैंड के साथ अपने रिश्ते और पुराने दिनों के बारे में बात की है। इसी बातचीत में उन्होंने गोविंदा और रवीना को लेकर खुलासा किया है। सुनीता ने बताया कि रवीना गोविंदा से कहती थीं कि अगर वो उनसे पहले मिले होते तो वो उनसे शादी कर लेतीं। इस पर सुनीता का रिएक्शन ऐसा था कि वो कमाल का था। उन्होंने रवीना से कहा था कि वो ले जाएं उन्हें फिर पता चलेगा।

इसके साथ ही सुनीता आहूजा ने ये भी बताया था कि सिर्फ रवीना टंडन ही नहीं बल्कि, वो गोविंदा की अन्य को-स्टार्स जैसे शिल्पा शेट्टी और मनीषा कोइराला के साथ भी समय बिताती थीं। सुनीता ने बताया कि शूट के बाद वो सभी की सभी साथ में खूब मस्ती करती थीं और साथ में खाना भी खाने जाती थीं।

सुनीता ने बच्चों की अकेले की है परवरिश

सुनीता ने इसी बातचीत में ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अकेले ही बच्चों की परवरिश की है। क्योंकि उन दिनों गोविंदा अपने करियर में बिजी थे। सुनीता बताती हैं कि वो शूटिंग के लिए बाहर जाया करते थे तो इसकी वजह से परिवार वालों को उनको देखना का भी मौका नहीं मिल पाता था। एक्टर जब भी घर आते थे तो बस कुछ घंटों के लिए सो जाया करते थे। उस समय टीना का जन्म हो गया था। ऐसे में गोविंदा अपने काम में बिजी होते थे तो उनकी वाइफ अपना सारा टाइम बेटी की देखभाल और सास के साथ बिताया करती थीं तो ऐसे में उन्हें फर्क नहीं पड़ता था।

गोविंदा-सुनीता की शादी को हुए 37 साल

गौरतलब है कि सुनीता और गोविंदा की शादी को 37 साल का वक्त हो चुका है। उन्होंने मार्च, 1987 में शादी की थी। कपल के इस शादी से दो बच्चे टीना और यशवर्धन हैं। टीना बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’ 2015 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वो ‘मिलो ना तुम’ (2019) और ‘ड्राइविंग मी क्रेजी’ (2020) जैसे म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा रहीं। वहीं, गोविंदा के बेटे यशवर्धन की बात की जाए तो वो जल्द ही साई राजेश की ‘एक अनोखी प्रेम कहानी’ से करियर की शुरुआत करने वाले हैं।

गोविंदा और रवीना टंडन से जुड़ी खबर तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप सुनीता आहूजा के उस खुलासे के बारे में भी पढ़ सकते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो गोविंदा से अलग रहती हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर…