90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपनी बेहतरीन अदायगी के लिए जानी जाती हैं। वो स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने में कभी पीछे नहीं रही हैं। उन्होंने अपने करियर में तमाम उपलब्धियां पाकर घरवालों को गर्व महसूस करवाया है। लेकिन, आज वो खुद गर्व महसूस कर रही हैं। उन्होंने शुक्रवार को पिता रवि टंडन के नाम से चौक का उद्घाटन किया है। साथ ही इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने फिजिकली एबल्ड लोगों की मदद भी की है। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस नेक काम की तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, रवीना टंडन के पिता रवि टंडन एक प्रोड्यूसर हैं और 17 फरवरी को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में पिता के जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस ने पहले दिवंगत पिता के नाम से मुंबई के जुहू में एक चौक बनवाया। इसका अनावरण खुद किया। रवीना ने अपनी बेटी राशा थडानी और मां के साथ चौक का उद्घाटन किया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में उन्हें चौक का उद्घाटन करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उन्हें व्हाइट सलवार-सूट में देखा जा सकता है और बेटी ने ब्लैक टॉप और डेनिम जींस पहना था।

लोगों ने की जमकर तारीफ

इतना ही नहीं रवीना ने उद्घाटन के बाद फिजिकली एबल्ड लोगों की मदद भी की। विकलांग लोगों को व्हील चेयर्स बांटी। इसकी तस्वीर और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उनके नेक काम की जमकर तारीफ की जा रही है। अगर इस पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘कम से कम इंडस्ट्री में किसी के पास तो दिल है।’ दूसरे ने लिखा, ‘जब हम हेल्प करते हैं कैमरा वाले क्यों नहीं होते?’ तीसरे ने लिखा, ‘उन्हें पता है कि कैसे केयर करनी होती है?’ इसी के साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘पब्लिसिटी के लिए हेल्प कर रही हैं।’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

रवीना टंडन का वर्कफ्रंट

बहरहाल, अगर रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात की जाए वो हाल ही में वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में नजर आने आई थीं। इसके अलावा एक्ट्रेस को ‘केजीएफ’ जैसी फिल्मों में देखा गया था, जिससे उन्होंने पुरानी यादें ताजा कर दी थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में ‘वेलकम टू द जंगल’ है, जिसमें एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही अगर रवीना की बेटी राशा थडानी की बात की जाए तो उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि वो भी एक्ट्रेस मम्मी की तरह ही फिल्मों में काम करते हुए नजर आने वाली हैं। ऐसे में देखना होगा कि वो किसके साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं।