अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है, सबसे ज्यादा प्रभाव बिहार और उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। बिहार में ट्रेन,बस, स्टेशन को आग के हवाले कर दिया गया। विरोध कर रहे छात्रों के वीडियो पर अभिनेत्री रवीना टंडन ने तंज कसा तो लेखक अशोक कुमार पाण्डेय ने जवाब दिया है।

रवीना टंडन ने ट्विटर पर एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी हैं, जिसमें कुछ लोग अग्निपथ योजना का विरोध करते नजर आ रहे हैं। इस पर रवीना टंडन ने तंज कसते हुए लिखा कि “विरोध कर रहे 23 वर्षीय अभ्यर्थी।” इस पर लेखक अशोक कुमार पाण्डेय ने रवीना को जवाब दिया है।

अशोक कुमार पाण्डेय ने लिखा कि “कभी आम आदमी की ज़िंदगी जीकर देखिए। संघर्ष और बेरोजगारी वक्त से बहुत पहले बूढ़ा कर देती है। उनके पास मेकअप करके साठ में सोलह दिखने की सुविधा नहीं होती। रवीन टंडन के ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यादवेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘रवीना टंडन अपने बच्चों को क्यों नही भेज देती हैं सेना की ४ साल वाली नौकरी में, देश की सेवा करेंगे तो इन्हें भी अच्छा लगेगा। गर्व महसूस होगा।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘संघर्ष और मेहनत सब को करनी पड़ती है। किसी को कुछ पाने के लिए तो कुछ को जो पाया है उसे बनाए रखने के लिए।’ पंकज चौधरी ने लिखा कि ‘एक बार इन मैडम से पूछ तो लीजिए कि अब इनको कहां से टिकट चाहिए।’

विपिन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इन लोगों ने अपनी मेहनत से अपने लिए मेकअप करके साठ में सोलह दिखने की सुविधा बनायी है नाकि हर चीज का विरोध करने के लिए।’ स्मृति सिंह ने लिखा कि ‘अपने एसी रूम और कार से बाहर आओ और युवाओं के दर्द को महसूस करो कि बेरोजगार कैसे अपना जीवन जीते हैं। ट्विटर पर आना और युवाओं को निशाना बनाना बहुत आसान है।’

बता दें कि देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। विरोध करने वाले युवा कई जगह पर उग्र हो गए हैं और आगजनी कर रहे हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर आगजनी की घटनायें सामने आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर लोग प्रदर्शन के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं।