बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सिनेमा लवर्स उनकी एक्टिंग और डांस परफॉर्मेंस की हमेशा तारीफ करते हैं। अक्षय कुमार से लेकर बी टाउन के ज्यादातर पॉपुलर एक्टर्स के साथ उनके काम को सराहा गया है। इन दिनों भी लोग एक्ट्रेस की पुरानी फिल्मों को ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं। रवीना 26 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर बात उस किस्से की कर रहे हैं, जब वह अपने पति के बारे में एक भी गलत शब्द सहन नहीं कर पाई थी।
रवीना टंडन का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस की बेटी राशा थडानी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं और उनके पति अनिल थडानी भी खूब चर्चा में रहते हैं। आज बात उस घटना की कर रहे हैं, जब रवीना ने अपने पति की एक्स वाइफ के मुंह पर सबके सामने जूस फेंक दिया था।
रवीना और अनिल ने साल 2004 में शादी की थी। अनिल की वह दूसरी पत्नी हैं, क्योंकि इससे पहले अनिल थडानी का विवाह का रिश्ता नताशा सिप्पी के साथ था। दोनों के रिश्ता कमजोर उस समय हुआ, जब वह रवीना के साथ रिश्ते में आए थे। तलाक के बाद अनिल और नताशा का सामना डायरेक्टर रितेश सिधवानी की दिवाली पार्टी में हुआ था। इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई थी और बात इस हद तक बढ़ गई थी कि रवीना ने गुस्से में अपने पति की एक्स वाइफ पर जूस गिरा दिया था।
रवीना टंडन को क्यों आया था गुस्सा?
इस घटना के चर्चा में आने के बाद यह बताया गया था कि रवीना को नताशा का बार-बार पार्टी के दौरान उनके पति के पास आना पसंद नहीं आया था और इस कोशिश की वजह से एक्ट्रेस परेशान हो गई थी। मसाला मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने बताया था कि उन्हें उस घटना का कोई अफसोस कभी नहीं हुआ। इस बारे में उन्होंने कहा कि ‘पार्टी में जो कुछ भी मैंने किया था, मुझे उसका बिल्कुल भी अफसोस नहीं है। भगवान और मेरे पिता के बाद मेरी जिंदगी में सबसे ज्यादा अहमियत मेरे पति की है। मैं किसी को भी उनके ऊपर किसी तरह का कोई आरोप लगाने नहीं दूंगी। अगर कोई उनके बारे में बुरा बोल रहा है, तो वह मेरा भी अपमान कर रहा है और कोई भी मेरे परिवार का अपमान नहीं कर सकता है।’
