90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपने करियर में नो किसिंग पॉलिसी का काफी ध्यान दिया है। उनके करियर में एक समय ऐसा था जब उनके साथ काम करने के लिए मेकर्स की लाइन लगी रहती थी। लेकिन, हर फिल्मों में उनकी शर्त नो किसिंग सीन की रही है। उनका मानना है कि वो उन कामों को बिल्कुल भी नहीं करना चाहती हैं, जिससे अनकंफर्टेबल होती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक ऐसे मोमेंट का खुलासा किया है जब उनके होंठ को-एक्टर को होंठ से टच हो गए थे। इसके बाद उनका जो हाल हुआ था वो काफी बुरा था। चलिए बताते हैं इसके बारे में…

दरअसल, रवीना टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी नो किसिंग पॉलिसी और बेटी राशा थडानी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बात की है। नो किसिंग पॉलिसी को लेकर उनका कहना था कि वो ऐसा काम नहीं करती हैं, जिससे असहज महसूस करें। इसी दौरान उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक किस्से का भी खुलासा किया है। रवीना ने बताया कि एक बार गलती से उनके होंठ को-एक्टर लिप्स से टच हो गए थे तो उनका बुरा हाल हो गया था।

जब गलती से एक्टर के लिप से टच हुए रवीना के होंठ…

90 के दशक की एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया था कि उन दिनों कॉन्ट्रैक्ट वगैरह नहीं हुआ करते थे लेकिन उन्होंने कभी ऐसे सीन्स (किसिंग सीन) नहीं दिए क्योंकि, इसमें वो सहज नहीं थीं। सीन को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार एक एक्टर के साथ उनका सीन था, जिसमें उनके होंठ से उस एक्टर के होंठ टच हो गए। मगर ये सब गलती से हुआ और फिल्म में इसकी जरूरत नहीं थी। लेकिन रवीना ने माना कि गलती पर किसी का बस नहीं है। उस एक्टर ने भी उनसे माफी मागी थी। शूट के बाद वो अपने रूम में गईं और बहुत अनकंफर्टेबल हो गई थीं। उन्हें उल्टी का मन होने लगा था। ये सब उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा था। उन्हें बार-बार ऐसा लग रहा था कि छी ये क्या हो गया? उन्हें अंदर से फीलिंग्स आ रही थी कि वो दोबारा ब्रश करूं और अपना मुंह सौ बार धोएं।

अक्षय संग स्क्रीन शेयर करेंगी रवीना

बहरहाल, इसके अलावा अगर रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आखिरी बार ‘केजीएफ-2’ में नजर आई थीं। वहीं, उनकी आने वाली फिल्मों में ‘वेलकम टू जंगल’ है। इसके जरिए वो एक बार फिर से अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं। दोनों स्टार्स को लेकर कभी रिलेशनशिप और शादी तक की खबरें रही थीं। ऐसे में अब ये जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए मिलने वाली है और फैंस इन्हें साथ में रोमांस करते हुए देखने के लिए बेताब हैं।