Raveena Tandon: रवीना टंडन ने आमिर खान और सलमान खान दोनों के साथ फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में काम किया है। हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक अंदाज अपना अपना को रिलीज हुए पूरे 25 साल बीत चुके हैं। रवीना टंडन ने इस खास मौके पर फिल्म में आमिर खान और सलमान खान को लेकर एक खुलासा किया। फिल्म सेट पर सलमान खान के आमिर के साथ कैसे रिलेशनशिप टर्म्स होते थे इस बारे में बताया। साथ ही रवीने ने ये भी रिवील किया कि करिश्मा कपूर के साथ उनके संबंध उस वक्त कैसे थे।
बताया कि आमिर और सलमान उस वक्त एक दूसरे से बात भी नहीं करते थे। रवीना के मुताबिक ‘उस रोज हर कोई एक दूसरे से लड़ता ही रहता था। आमिर और सलमान दोनों की आपस में बात नहीं होती थी। उस वक्त तो करिश्मा कपूर और मैं भी आपस में बात नहीं करते थे।’ इस फिल्म में सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर को साथ में एक फ्रेम में दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आज भी इस फिल्म को आइकॉनिक फिल्म कहा जाता है।
बता दें, सलमान खान के सिर्फ आमिर से ही लड़ाई के चर्चे नहीं है। शाहरुख खान के साथ भी सलमान खान की लड़ाई की खबरें सामने आती रही हैं। हालांकि वक्त के साथ साथ दोनों खान्स के बीच दूरियां मिट चुकी हैं। सलमान खान ने तो इस बार शाहरुख खान के जन्मदिन पर उन्हें खास तरह से विश भी किया था। शाहरुख खान ने जैकलीन फर्नांडीस और सोनाक्षी सिन्हा के साथ मिलकर शाहरुख खान को बर्थडे विशेज दिए थे।
सलमान खान और शाहरुख खान के फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आया था। इधर, रवीना टंडन अपने इंस्टाग्राम पेज पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं। कुछवक्त पहले तक रवीना को डांस के रिएलिटी शो नच बलिए में जज के तौर पर अहमद के साथ देखा जाता रहा।