फिल्म ‘द आर्चीज’ से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने डेब्यू किया है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘द आर्चीज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर 2023 को रिलीज हो गई।

जहां कुछ लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है, तो वहीं कुछ लोग स्टार किड्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की एक्टिंग की आलोचना कर रहे हैं।

फिल्म की स्टारकास्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक मीम को रवीना टंडन ने लाइक किया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि रवीना ने अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर की एक्टिंग का मजाक उड़ाया। एक्ट्रेस का रिएक्शन सोशल मीडिया पर मजकर वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में रवीना टंडन की टीम ने सफाई देते हुए कहा कि एक्ट्रेस से यह पोस्ट गलती से लाइक हो गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स

दरअसल सोशल मीडिआ पर जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ को लेकर कई माम्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और श्री देवी की बेटी खुशी कपूर को ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे ही एक मीम को रवीना टंडन ने रिएक्ट किया था, जिसमें खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा नजर आ रहे हैं। ये फिल्म का एक सीन है।

इसी का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नेटिजन ने लिखा, “इधर एक्टिंग की मौत हो गई।” इस पोस्ट को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लाइक किया। एक रेडिट यूजर ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “रवीना ने इसे पसंद किया।” सोशल मीडिया पर ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।

जोया अख्तर ने नेपोटिज्म को लेकर कही यह बात

वहीं जोया अख्तर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि “नेपोटिज्म तब होता है जब मैं जनता का पैसा या किसी और का पैसा लेती हूं और अपने दोस्तों और परिवार पर खर्च करती हूं। जब मैं अपना पैसा खुद लगा रही हूं, तो भाई-भतीजावाद नहीं हो सकता। आप कौन होते हैं मुझे बताने वाले कि मुझे मेरे पैसों का क्या करना है? यह मेरा पैसा है। अगर कल मैं अपना पैसा अपनी भतीजी पर खर्च करना चाहूं तो यह मेरी प्रॉब्लम है।”