बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का नाम इंडस्ट्री की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। एक्ट्रेस ने कई बेहतरीन फिल्मों में किया है। रवीना को अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाना जाता है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘कर्मा कालिंग’ को प्रमोट करते नजर आ रही हैं।
अब हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के कई मुद्दों पर बात की है। उन्होंने बताया कि उम्र को लेकर कैसे सिर्फ अभिनेत्रियों से ही सवाल किया जाता है। वहीं हीरो की उम्र को लेकर कोई नहीं पूछता है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि 90 के दशक में साथ करने वाले को-स्टार्स की पर्सनल लाइफ के बारे में सब कुछ पता होता था। और उस वक्त में एक्टर्स के साथ बने बॉन्ड अब भी जिंदा हैं।
उम्र को लेकर हीरो से क्यों नहीं सवाल किए जाते
रवीना टंडन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘अब समय आ गया है कि हम जेंडर पर खुलकर बात करें और इसका समाधान निकालें। इसके अलावा उम्र को लेकर जो डिस्कशन होता है। मुझे ये कम्पैरिजन काफी अजीब लगते हैं। मीडिया में तो बढ़-चढ़ कर लोग इस पर बात करते हैं। हो सकता है कि इंडस्ट्री में भी बंद दरवाजों के पीछे बात होती हो। मुझे ये बात बहुत खटकती है कि हीरोज से कभी भी उम्र को लेकर कोई सवाल नहीं किया जाता। हीरो के लिए कभी कोई कुछ नहीं बोलता। लेकिन एक्ट्रेस के लिए जरूर कहेंगे। उम्र के बारे में उर्मिला, माधुरी और मुझसे लगातार सवाल पूछे जाते हैं। ऐसा नहीं है कि हम अपनी उम्र छिपा रहे हैं, तो इससे हमें फर्क नहीं पड़ता। मैं बस यही कहना चाहूंगी कि आप मुझसे मेरा टैलेंट नहीं छीन सकते।’
पहले सबके बारे में सब पता होता था
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ’90 के दशक में फोन, सोशल मीडिया और लग्जरी वैन्स नहीं होते थे। अब जैसे ही शॉट खत्म होता है लोग अपने फोन में लग जाते हैं या फिर वैन में चले जाते हैं। तब हमारे पास साथ में बैठने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता था। भले ही हम रेगिस्तान की रेत में बैठे हों या फिर जंगल के बीच में शूटिंग कर रहे हों। सब साथ में बैठकर बात करते थे। हमें सबकी जिंदगी की कहानियां पता थीं। किस हीरो के साथ हम काम कर रहे हैं, उसका अफेयर किसके साथ चल रहा है। किसकी पत्नी ने किसको मारा।’
रवीना ने आगे कहा कि ‘हमें सबके बारे में सब कुछ पता होता था। 90 के दशक के बॉन्ड आज भी बने हुए हैं। हम हमेशा एक दूसरे का सपोर्ट करते हैं। भले ही वो माधुरी हो, मैं हूं, नीलम, सोनाली या शिल्पा। एक दूसरे के प्रोजेक्ट्स को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। लेकिन आज के समय में मुझे एक्ट्रेस के बीच ये बॉन्ड नजर नहीं आता।’