90 के दशक की एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) आज भी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से स्क्रीन पर राज करती हैं। वो ओटीटी से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रही हैं। फैंस उनकी एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वो जहां भी जाती हैं वहां, चार चांद लग जाता है। लंबे समय के बाद वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ से कमाल की वापसी करने वाली रवीना का इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ सेल्फी लेने के लिए धक्कामुक्की की जा रही है। उनका वीडियो सामने आने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक्ट्रेस वीडियो में फैंस के बीच घिर गई हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि रवीना टंडन फैंस के बीच फंस गई हैं। फैंस ने सेल्फी लेने के लिए एक्ट्रेस को घेर लिया है। वो उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए बेकरार हो गए हैं। इस दौरान रवीना के साथ धक्कामुक्की भी गई। वीडियो में एक्ट्रेस उनसे बचती हुई नजर आई हैं। सिक्योरिटी वाले रवीना को बचाने की लाख कोशिशें करते हैं। उन्हें बचते-बचाते वो बाहर ले जाते हैं। वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस को हैरानी भी हुई। वो इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

अब अगर रवीना के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘अनिल कपूर और रवीना टंडन ही यंग होते जा रहे हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘एक सेलिब्रिटी होना काफी मुश्किल है।’ तीसरे ने लिखा, ‘कोई प्राइवेसी ही नहीं है इनकी।’ चौथे ने लिखा, ‘बेचारी को छोड़ दो यार।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

रवीना टंडन का वर्कफ्रंट

रवीना टंडन ने लंबे समय के बाद एक्टिंग में वापसी कर धमाल ही मचा दिया। उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया। यहां पर उन्होंने ‘अरण्यक’, ‘कर्मा कॉलिंग’ जैसी वेब सीरीज में काम किया। 49 साल की उम्र में भी स्क्रीन पर उनका जलवा किसी से कम नहीं है। ओटीटी के अलावा एक्ट्रेस को बड़े पर्दे पर फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) में देखा गया था। इसमें उनका दमदार लुक और अंदाज लोगों को काफी पसंद आया है। वहीं, अगर उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो रिपोर्ट्स की मानें तो वो 20 साल के बाद अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं।