बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रवीना के साथ कुछ लोग बहस और धक्का मुक्की कर रहे हैं। यह वीडियो एक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। जिसमें एक्ट्रेस के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शनिवार, 1 जून को देर रात एक्ट्रेस पर मुंबई के ब्रांदा इलाके में तीन लोगों के साथ गाली-गलौच और मारपीट करने का आरोप लगा है।
पीड़ित का आरोप है कि एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बीती रात शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की है। इसके बाद अभिनेत्री को स्थानीय लोगों द्वारा घेरकर उन पर हमला करने का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं और दोनों ही पक्ष द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि रवीना टंडन के ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और रिजवी कॉलेज के पास कार्टर रोड पर तीन बुजुर्ग महिलाओं को टक्कर मारने का आरोप है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। स्थानीय लोगों का दावा है कि रवीना का ड्राइवर गाड़ी से निकला और लोगों से बहस करने लगा। इसके बाद रवीना भी गाड़ी से उतरीं और उन लोगों से मारपीट करने लगीं। वायरल वीडियो में रवीना को कहते हुए सुना जा सकता है, “मुझे मत धक्का दो…कृपया मुझे मत मारो।”
पीड़िता के बेटे का एक्ट्रेस पर आरोप
वीडियो में बाद में एक व्यक्ति कहते हुए नजर आ रहा है कि ‘मेरा नाम मोहम्मद है। और जब उनकी मां, बहन और भांजी रवीना टंडन के घर के पास से निकल रही थीं तो ड्राइवर ने उनको खूब मारा। शख्स ने गाड़ी चढ़ाने का भी आरोप लगाया। रवीना दारू के नशे में थीं। उन्होंने मेरी मां को इतना मारा कि उनका सिर फट गया। मेरी भांजी का सिर फट गया। हम 4 घंटे से खार पुलिस स्टेशन में खड़े हैं। लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं। हमारा केस नहीं ले रहा है कोई। हमको इंसाफ चाहिए।’
पुलिस ने कही यह बात
वहीं डीसीपी राजतिलक ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘एक शादी फंक्शन के बाद एक बुजुर्ग महिला अपने घर की तरफ जा रही थी। उसी वक्त रवीना टंडन जिस कार में बैठी थीं, उस कार का ड्राइवर गाड़ी पीछे की ओर ले रहा था और ऐसे में महिला अपनी गलती के चलते कार से टकरा गई। इस घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने नाराज होकर रवीना टंडन के ड्राइवर से पूछा कि क्या वो कार उस पर चढ़ा देगा? इसके बाद महिला और ड्राइवर के बीच बहस हुई। इसके बाद दोनों ही पक्ष शिकायत करने के लिए नजदीकी खार पुलिस स्टेशन में गए। हालांकि दोनों ही पक्षों ने शिकायत नहीं लिखवाई और अपने-अपने घर चले गए।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि ‘ऐसा लग रहा है, जैसे रवीना पर ये लोग अटैक कर रहे हैं। रवीना प्लीज, प्लीज बोल रही हैं, जबकि ये लोग मारो, मारो कर रहे हैं। इनके एक तरफा इंटेंशन क्लियर हैं।’