Raveena Tandon Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा रह चुकी हैं, जो आज भी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल लूट रही हैं। रवीना की फिल्मों से लेकर उनके गाने और डांस मूव्स तक चर्चा में रहा है। लेकिन जो चीज सबसे अधिक सुर्खियों में रही है वो है उनकी लव लाइफ। अक्षय कुमार के साथ उनके प्यार के चर्चे हिंदी सिनेमा के गलियारों में छाए रहते थे। रवीना कई बार इस रिश्ते पर खुलकर बात कर चुकी हैं। मगर हम आपको बता दें कि रवीना का नाम अजय देवगन के साथ भी जुड़ चुका है और इसके कारण रवीना को झूठी, पागल जाने क्या-क्या टैग भी मिल चुके हैं।
रवीना और अजय देवगन ने फिल्म ‘दिलवाले’ में एक साथ काम किया था। उसी समय से दोनों को लेकर खबर आने लगी थी कि वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कहा जाता है कि अजय देवगन करिश्मा कपूर के प्यार में पड़ गए थे और उन्होंने रवीना को छोड़ दिया था। जिसके बाद दोनों के बीच शब्दों की जंग भी चली। अपने तमाम इंटरव्यू में रवीना ने इस बात को माना है कि वह अजय देवगन के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं, हालांकि अजय हमेशा इस बात से इनकार करते रहे।
इतना ही नहीं रवीना ये भी कह चुकी हैं कि वह और अजय एक दूसरे को लव लेटर लिखा करते थे जो उनके पास अब भी हैं। इसपर अजय ने कहा था कि अगर उनके पास वो लेटर हैं तो उन्हें पब्लिश करवा दें। इतना ही नहीं अजय ने रवीना को पैदाइशी झूठी बता दिया था।
अपने एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा था कि रवीना उनकी बहन की दोस्त थीं, वह कभी उनके करीब नहीं रहे हैं। खबर थी कि अजय के लिए रवीना ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इसपर टिप्पणी करते हुए अजय ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था। इस इंटरव्यू में अजय ने रवीना को दिमाग के डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी थी।
अजय ने कहा था, “हर कोई जानता है कि वह जन्मजात झूठी है, इसलिए उसके मूर्खतापूर्ण बयान मुझे ज्यादा परेशान नहीं करते। लेकिन, इस बार तो वह कुछ ज्यादा ही आगे निकल गई है।उसने शालीनता की सारी हदें पार कर दी हैं। अब समय आ गया है कि मैं उसे कुछ सलाह दूं। इस लड़की को तुरंत किसी मनोचिकित्सक के पास जाकर अपने सिर की जांच करानी चाहिए। वरना वह पागलखाने में पहुंच जायेगी।”
अजय देवगन के बाद रवीना टंडन को अक्षय कुमार से प्यार हुआ था। दोनों का रिश्ता जगजाहिर था। एक्टर्स ने एक दूसरे से सगाई भी कर ली थी। लेकिन बाद में अचानक सगाई टूट गई और इस रिश्ते ने भी बुरा मोड़ ले लिया था। अब रवीना टंडन अनिल ठडानी के साथ शादीशुदा हैं और दोनों की दो बेटियां हैं।