बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री रवीना टंडन की जोड़ी 90 के दशक की फेमस जोड़ियों में से एक है। दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वहीं ये दोनों कलाकार एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। संजय और रवीना को जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘घुड़चड़ी’ में देखा जाएगा। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया है। इस फिल्म में रवीना और संजय के अलावा अरुणा ईरानी और गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार भी नजाए आने वाली हैं। इसी के साथ टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ के अभिनेता पार्थ समथान भी फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे।
टी-सीरीज ने ट्वीटर पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘जब 90 के दशक की हिट जोड़ी नए जमाने के प्रेमियों से मिलेगी, तो एक मजेदार सवारी सामने आएगी। घुड़चड़ी एक रोम-कॉम ड्रामा आज फ्लोर पर है’। साथ ही प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म शूटिंग के दौरान टीम के साथ कुछ फोटोज भी शेयर की है। वहीं ऐसा लगता है कि रवीना ने अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है क्योंकि वो शेयर की गई फोटोज में कही नजर नहीं आ रही हैं।
इसी के साथ संजय दत्त ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फिल्म का टीजर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है ‘मजेदार फिल्म घुड़चढ़ी के साथ ला रहे हैं हंसी और ड्रामा, आपके दरवाजे पर जल्द आ रही है’। अभिनेता द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और एक बार संजय और रवीना की जोड़ी को देखने के लिए उत्सुक हैं।
बता दें, संजय दत्त और रवीना टंडन इस फिल्म के अलावा ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में भी नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों को साल 1992 में ‘जीना मरना तेरे संग’, साल 1994 में आतिश, 1996 में ‘विजेता’ जैसी कई फिल्मों में साथ देखा गया है।
वहीं संजय दत्त की बात करें तो वो ‘पृथ्वीराज’, ‘तुलसीदास जूनियर’ और ‘शमशेरा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। वहीं रवीना टंडन को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘अरण्यक’ में देखा गया था।