रत्ना पाठक और सुप्रिया पाठक एक्टर होने के साथ ही बहने भी हैं। दोनों ने हाल ही में ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब टॉक शो में शिरकत की थी। इस दोनों उन्होंने कई दिलचस्प बातें की। रत्ना पाठक ने नसीरुद्दीन शाह संग अपनी पहली मुलाकात पर बात की। रत्ना ने बताया कि वह एक प्ले के रिहर्सल के दौरान पहली बार अपने पति नसीरुद्दीन शाह से मिली थीं। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने नसीर के परिवार में खुद को कंफर्टेबल किया, क्योंकि एक्टर की पहली शादी से एक बेटी है।

ट्विंकल खन्ना ने रत्ना से नसीर संग उनकी पहली मुलाकात के बारे में सवाल किया। इसपर रत्ना ने कहा,”एक रिहर्सल में, हम दुबे जी के साथ एक नाटक कर रहे थे और इसका नाम ‘संभोग से संन्यास तक’ था, जो हमारे जीवन की पूरी कहानी को कवर करता है। संन्यास लेना बाकी है, बस। उसने जॉन लेनन का शानदार चश्मा पहना हुआ था, और मुझे वह पसंद है, और उसकी दाढ़ी थी, मुझे दाढ़ी वाले पुरुष भी पसंद हैं।”

ट्विंकल के शो में सुप्रिया भी रत्ना के साथ बैठी थीं। रत्ना की बात सुनते ही उन्होंने पूछा,”नसीर से पहले आप कितने मर्दों को जानती थीं?” इसपर रत्ना ने रिप्लाई दिया,”सुप्रिया कॉलेज में कई गुड लुकिंग लड़के थे, जिनपर मेरी नजर थी। इस पर जवाब देते हुए सुप्रिया ने कहा, “नहीं!” उन्होंने आगे कहा, “नहीं, आपने ऐसा नहीं किया, आपकी नजरें केवल नसीर पर थीं।”

रत्ना ने अपनी बात जारी रखते हुए नसीर संग पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा,”मुझे उनका नाम भी ठीक से समझ नहीं आया था क्योंकि उनसे मेरा परिचय दुबे ने कराया था और उस समय तक दुबे अपने बहुत सारे दांत निकलवा चुके थे, इसलिए उन्होंने कहा बोला आप नहीं समझ सकते थे। उन्होंने कहा नसीर और मुझे पता नहीं क्यों शिवेंद्र सिन्हा सुनाई दिया। इसके बाद नसीर ने खुद पूरी टीम को परिचय दिया था, तब जाकर मुझे समझ आया कि उनका नाम नसीरुद्दीन शाह है।”

नसीरुद्दीन को 7 साल तक डेट करने के बाद रत्ना ने उनसे शादी की थी। दोनों ने साल 1982 में शादी की थी। रत्ना ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने नसीर के परिवार में खुद को फिट किया। क्योंकि वहां नसीर की पहली शादी से हुई बेटी हीबा भी रहती थी। रत्ना ने बताया कि नसीर ने उन्हें एक बहुत अच्छी सलाह दी थी, उन्होंने कहा था कि रिश्तों पर लेबल न लगाएं और जीवन को आसान बनाए रखें।