Rati Agnihotri Birthday: हिंदी सिनेमा की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) 10 दिसंबर को अपना 62वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म साल 1960 में उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में हुआ था। एक्ट्रेस को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था और उन्होंने 10 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी और 16 साल की उम्र में रति हिरोइन बन गई थीं।

रति का हुनर तमिल डायरेक्टर भारती राजा ने पहचाना और महज 16 साल की उम्र में उन्हें फिल्म ‘पुदिया वरपुकल’ में काम करने का मौका दिया। उनकी ये पहली फिल्म सुपरहिट हुई और फिर उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिलने लगी। रति को हिंदी फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन वो साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने 32 तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है।

हिंदी में पढ़कर बोला करती थीं तमिल डायलॉग
क्योंकि रति को साउथ की भाषा नहीं आती थी, इसलिए वो तमिल डायलॉग को हिंदी में लिखवाकर बोला करती थीं। हालांकि जब फिल्मों में काम करना पड़ा तो उन्होंमे तमिल सीख ली। रति रजनीकांत, चिंरजीवी समेत कई बड़े साउथ स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं।

इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में छा गई थीं रति
साल 1981 में रति ने फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ (Ek Duje Ke Liye) में हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। ये फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में उनके साथ महान अभिनेता कमल हासन भी थे। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था।

शादी के लिए छोड़ दिया था करियर
रति ने कई सालों पहले अपने पति से तलाक ले लिया। उनका आरोप था कि अनिल उनके साथ मारपीट किया करते थे। इतना ही नहीं वो उन्हें चाकू से मारने की धमकी भी दिया करते थे। बेटे के लिए वो कई सालों तक पति के साथ रहीं और हार कर उन्होंने पति से अलग होने का फैसला लिया।