महान उद्योगपति रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। लोग उन्हें उनके नेक काम और टाटा ग्रुप के चेयरमैन होने के लिए जानते हैं। मगर कम ही लोग जानते हैं कि उनका बॉलीवुड से भी गहरा नाता रहा है। बॉलीवुड की फिल्म में उनकी भागीदारी रही है। उन्होंने फिल्म ‘ऐतबार’ का को-प्रोडक्शन किया था। जी हां! अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहिम और बिपाशा बसु की फिल्म को रतन टाटा ने को-प्रोड्यूस किया था।
रतन टाटा ने साल 2004 में आई विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘ऐतबार’ का को-प्रोडक्शन किया था। वो पहली बार था जब टाटा ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था। रतन टाटा के साथ इस फिल्म का सह निर्माण जतिन कुमार के साथ किया था। ये फिल्म 1996 की हॉलीवुड फिल्म ‘फियर’ की कहानी पर आधारित थी, जिसमें जुनून और पारिवारिक रिश्ते दिखाए गए हैं।
फिल्म से नहीं हुआ था फायदा
हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, मगर भारत के सम्मानित बिजनेस टायकून के को-प्रोडक्शन के लिए ये खूब चर्चा में रही थी। फिल्म का बजट 9.50 करोड़ था और इसने 7.96 करोड़ ही कमाये थे। फिल्म के बाद रतन टाटा ने फिल्मों के निर्माण में रुचि नहीं दिखाई।
बता दें कि भले ही रतन टाटा का नाता फिल्म इंडस्ट्री से कम रहा हो, लेकिन यहां के लोगों के साथ उनके रिश्ते खास थे। आमिर खान के साथ रतन टाटा के संबंध अच्छे थे, जब उन्होंने बांद्रा के कार्टर रोड पर अपना घर बनाया था तो आमिर खान और किरण राव को अपने नए घर पर डिनर के लिए बुलाया था। अमिताभ बच्चन के साथ भी रतन टाटा की अच्छी दोस्ती थी। इनके अलावा 60 से 70 के दशक की हीरोइन सिमी गरेवाल से उनका गहरा नाता था।
रतन टाटा और सिमी गरेवाल एक दूसरे को डेट कर रहे थे और शादी भी करना चाहते थे। किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाया लेकिन दोनों अच्छे दोस्त रहे। ये बात खुद सिमी गरेवाल ने एक इंटरव्यू में कही थी और रतन टाटा की जमकर तारीफ की थी।
