टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajput) इन दिनों अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। रतन बीते कुछ समय से टीवी से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। रतन व्लॉग बनाती हैं और फैंस के साथ कुछ ना कुछ मुद्दों पर वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ग्लैमर इंडस्ट्री के राज से पर्दे उठाती नजर आ रही हैं, साथ ही उन्होंने बताया है कि हाई क्लास सोसायटी के लोगों के आत्महत्या करने के असली वजह क्या है।
रतन ने बताया ग्लैमर इंडस्ट्री का सच
रतन राजपूत ने व्लॉग में कहती हैं कि ‘मैं पटना, बिहार से हूं और मुंबई की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुकात रखती हूं। मैंने हर वो लाइफ देखी है जिसकी लोगों को ख्वाहिश होती है। मैंने उस जीवन को जिया है और दूर रहकर भी देखा है। मैं रियल लोगों से कनेक्ट करती हूं, फेक लोगों के साथ नहीं। यहां घर की दिक्कत है। लोगों के पास रेंट देने के पैसे नहीं है लेकिन हाई क्लास दिखने के लिए पैसे उधार लेकर अपना लाइफस्टाइल चेंज कर लेते हैं। व्यक्ति हाईक्लास अपनी सोच से होता है ना कि ब्रांडेंड कपड़ों और महंगी गाड़ियों से।’
इसलिए लोग कर लेते हैं सुसाइड
एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में आगे बताया कि ‘कई बार लोग हाईक्लास के चक्कर में भी आत्महत्या कर लेते हैं और यह मामले अब बढ़ते ही जा रहे हैं। कारण है कि लोगों के पास पैसे नहीं हैं, लेकिन लोगों को मीडिया को दिखाने के लिए पार्टी करनी हैं। लोगों को आज के दौर में सिर्फ मीडिया को बताना है कि मैं सच में हाईक्लास हूं। लोग पैसे उधार लेकर बड़े-बड़े होटल बुक करते हैं और पार्टी होस्ट करते हैं। मैंने ऐसे लोगों को सीधा ऊपर से नीचे गिरकर गायब होते हुए देखा है।’
रतन राजपूत ने इस सीरियल्स में किया काम
बता दें कि रतन ने साल 2006 में टीवी सीरियल ‘रावण’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगे’, ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’, ‘संतोषी मां’,’रिश्तों का मेला’ और अन्य सीरियलों में काम किया। इसके अलावा वह बिग बॉस के सातवें सीजन में नजर आई थीं।