हाल ही में सोशल मीडिया पर 24 साल के म्यूजिशियन यशराज मुखाते का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही हर कोई यही पूछ रहा है कि ‘रसोड़े में कौन था…, कौन था रसोड़े में।’ वायरल हो रहे इस वीडियो को यशराज मुखाते ने टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ के डायलॉग को लेकर कंपोज किया है। इस वीडियो के बाद यशराज की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है। यशराज के यूट्यूब पर ही 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं।
इंडियन आइडल में ऑडिशन दे चुके हैं यशराज: एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान यशराज ने बताया कि, ‘साल 2016 में मैंने अपने पिताजी के कहने पर सिंगिग के सबसे पॉपुलर शो इंडियन आइडल में ऑडिशन दिया था। वहां स्टूडियो राउंड से पहले भी तीन राउंड होते हैं। हालांकि मुझे इंडियन आइडल में फर्स्ट राउंड से ही बाहर कर दिया गया था। ऑडिशन के दौरान मैंने रॉय फिल्म का गाना ‘तू है कि नहीं’ गाने की सोची थी। मैंने गाने का पहला शब्द ही गाया था कि मुझे बाहर जाने को कह दिया गया था। उस वक्त मुझे समझ ही नहीं आया कि ये मेरे साथ क्या हुआ था। क्योंकि मैं उसी गाने पर कई कॉम्पिटिशन जीत चुका था।
इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं यशराज: यशराज मुखाते ने साल 2010 में अपनी स्कूलिंग औरंगाबाद के होली क्रॉस स्कूल से पूरी की थी। औरंगाबाद में ही उन्होंने एमआईटी कॉलेज से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई भी की है। इसके साथ ही यशराज ने पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन भी किया है। यशराज को इंजीनियरिंग में कोई खास रुची नहीं थी लेकिन अपनी मां के कहने पर उन्होंने इंजीनियरिंग करने का फैसला किया था। उनकी मां ने उनसे कहा था कि करियर सिक्योरिटी के लिहाज से एक डिग्री करना बेहद जरूरी है।
कोकिलाबेन ने किया था कॉल: रसोड़े में कौन था के वायरल होने के बाद यशराज को कोकिलाबेन का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस रूपल ने भी कॉल किया था। यशराज ने बताया कि जब उन्हें रूपल जी का कॉल आया तो वो काफी घबरा गए थे क्योंकि उन्हें लगा कि शायद रूपल ने उन्हें डांटने के लिए कॉल किया था लेकिन एक्ट्रेस ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि तुमने सही मायने में मेरे डिक्शन को पकड़ा है और काफी अच्छा काम किया है।