रसना गर्ल नाम से मशहूर चाइल्ड एक्टर तरुणी सचदेव अब इस दुनिया में नहीं हैं। मात्र 14 साल की उम्र में एक प्लेन क्रैश उनकी जान चली गई। टीवी विज्ञापनों और फिल्मों में अपनी क्यूटनेस और टैलेंट से लोगों का दिल जीतने वाली तरुणी की जिंदगी जितनी प्रेरणादायक रही है उतना ही दर्दभरा उनका अंत रहा।

मलयालम फिल्म से तरुणी सचदेव ने किया था डेब्यू

साल 2004 में तरुणी सचदेव ने मलयालम फिल्म ‘वेल्लिनक्षत्रम’ से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था। तरुणी को मलयालम भाषा नहीं आती थी, लेकिन उन्होंने महज 5 साल की उम्र में डायलॉग्स रटकर बोलने की काबिलियत से लोगों को हैरान कर दिया। पहली ही फिल्म से उन्होंने पहचान बना ली और इसके बाद उन्हें फिल्मों और विज्ञापनों में लगातार काम मिलने लगा।

“आई लव यू रसना” से मिली जबरदस्त पहचान

तरुणी को असली लोकप्रियता एक टीवी विज्ञापन से मिली जिसने उन्हें देशभर में ‘रसना गर्ल’ के नाम से मशहूर कर दिया। यह विज्ञापन था ‘रसना’ का, जिसमें वह मासूम अंदाज में बोलती थीं – “आई लव यू रसना”। रसना की ये टैगलाइन देश के हर कोने में मशहूर हो गई। रसना के कई विज्ञापन तरुणी ने किए थे जिसमें कुछ करिश्मा कपूर के साथ भी थे। तरुणी ने रसना के अलावा कोलगेट, ICICI बैंक और कई बड़े ब्रांड्स के लिए भी ऐड शूट किए थे।

‘मुझे छुटकारा चाहिए’, अपनी बाबू भैया वाली इमेज से तंग आकर परेश रावल ने छोड़ी ‘हेरा फेरी 3’ ?

अमिताभ बच्चन के साथ मिला फिल्म में काम करने का मौका

साल 2009 में तरुणी को हिंदी फिल्म ‘पा’ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्या बालन अहम रोल में थे। फिल्म में वह अमिताभ के किरदार ‘औरो’ की क्लासमेट ‘सोमी’ के रोल में थीं। इस फिल्म में तरुणी के काम को खूब पसंद किया गया था। दिलचस्प बात यह है कि उन्हें यह रोल भी रसना विज्ञापन की वजह से ही मिला था।

जन्मदिन पर हुआ था बड़ा हादसा

जहां एक तरफ तरुणी जिंदगी में सफलता हासिल कर रही थीं और तेजी से आगे बढ़ रही थीं वहीं दूसरी तरफ एक दुर्घटना ने सब कुछ खत्म कर दिया। 14 मई 2012 को, अपने 14वें जन्मदिन पर, तरुणी नेपाल यात्रा पर थीं। उनकी फ्लाइट अग्नि एयर डोर्नियर 228 जो कि जोमसोम एयरपोर्ट के पास अचानक क्रैश हो गई। इस हादसे में तरुणी के साथ उनकी मां गीता सचदेव की भी मौत हो गई। दो दिन बाद, 16 मई 2012 को दोनों का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया।

‘एक चुटकी सिंदूर की क़ीमत आप क्या जानें साहेब’, पीएम मोदी बोले ‘नसों में गरम सिंदूर’ तो नेहा सिंह राठौर ने कसा तंज

आखिरी फिल्म मरणोपरांत हुई रिलीज

तरुणी सचदेव की आखिरी फिल्म थी ‘वेट्री सेल्वन’ एक तमिल ड्रामा-थ्रिलर थी। यह फिल्म उनकी मौत के बाद उसी साल रिलीज हुई। फिल्म के कई सीन उन्होंने पहले ही शूट कर लिए थे, जिन्हें फाइनल कट में शामिल किया गया।

आज भी लोगों को याद आती हैं तरुणी सचदेव

तरुणी सचदेव की जिंदगी भले लंबी नहीं थी मगर उन्होंने अपने काम और मासूमियत से जो प्रभाव छोड़ा वो आज भी लोगों के दिलों में हैं। ये तो हुई रसना गर्ल की बात लेकिन क्या आप जानते हैं निरमा के पैकेट में जिस लड़की की तस्वीर डांस करते हुए आप देखते हैं वो कौन है, निरमा गर्ल की भी दर्दनाक मौत हुई थी, यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर।