साउथ से बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का जादू चला चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने कम वक्त में ही अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है। 5 अप्रैल 2024 को रश्मिका मंदाना अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। रश्मिका ने महज 6 साल में ही कई हिट फिल्मों में काम किया है।

रश्मिका का ताबड़तोड़ फैन फॉलोइंग ने उन्हें नेशनल क्रश बना दिया। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

रश्मिका का फिल्मी डेब्यू

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के कुर्ग में हुआ था। रश्मिका ने अपनी स्कूली पढ़ाई कुर्ग से ही की है। हायर स्टडी के लिए वे बैंगलोर गईं। उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर, साइकोलजी और जर्नलिज्म में बैचलर ड्रिग्री ली है। कॉलेज में उन्होंने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस का टाइटल जीता था। एक डायरेक्टर ने उन्हें क्लीन एंड क्लियर के ऐड में देखा और अपनी फिल्म ऑफर की।

रश्मिका की डेब्यू फिल्म का नाम ‘Kirik पार्टी’ था ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। पहली ही फिल्म से रश्मिका का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोला। इसके बाद वह ‘गीता’ गोविंदम में नजर आईं। विजय देवरकोंडा के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हिट हुई। ‘पुष्पा’ उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और एक्ट्रेस ने फिल्म ‘गुडबाय’ से हिंदी डेब्यू किया। इसके बाद वे ‘मिशन मजनू’ में दिखीं और हाल ही में वह एनिमल में नजर आई थीं।

इस शख्स से हुआ था रश्मिका को प्यार

रश्मिका जितना अपने करियर को लेकर चर्चा में रही, उतनी ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट बटोरीं है। रश्मिका को 21 साल की उम्र में अपने से 12 साल बड़े एक्टर रक्षित शेट्टी से प्यार हो गया था। वह उनसे शादी करना चाहती थीं। साल 2017 में रश्मिका मंदाना ने खुद ही रक्षित के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। इसके कुछ वक्त बाद ही कपल ने सगाई कर ली थी। लेकिन साल 2018 रश्मिका और रक्षित का रिश्ता टूट गया। रिश्ता खत्म होने की एक वजह ये भी बताई जाती है कि रश्मिका अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं। हालांकि एक्ट्रेस ने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की।