साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डेटिंग की खबरें अक्सर आती रही हैं। कई मौकों पर दोनों सितारों को एक साथ भी देखा गया, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया। अब खबर आ रही है कि इस कपल ने सगाई कर ली है। दरअसल, आज शनिवार को विजय की टीम ने हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए इस बात की पुष्टि की कि दोनों की सगाई हो चुकी है।
फिलहाल इस कपल ने अभी तक सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की सगाई अभिनेता के हैदराबाद वाले घर पर हुई। यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए।
7 साल तक किया एक-दूसरे को डेट
विजय और रश्मिका के रिश्ते की अफवाहें सबसे पहले साल 2018 में आना शुरू हुईं, जब उन्होंने हिट रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में साथ काम किया। हालांकि, उस समय रश्मिका की सगाई ‘किरिक पार्टी’ के उनके को-स्टार रक्षित शेट्टी से हो रखी थी, लेकिन ‘गीता गोविंदम’ की रिलीज के एक महीने बाद ही उनकी सगाई टूट गई। रश्मिका और रक्षित की सगाई जुलाई 2017 में हुई थी।
इसके बाद फिल्म रिलीज हुई और रश्मिका-विजय की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया। अब दोनों के फैंस उनकी सगाई की तस्वीरें देखने के लिए बेताब हैं और कुछ ने तो कपल को सोशल मीडिया पर बधाई देना भी शुरू कर दिया है।
साल 2026 में होगी शादी
इसके अलावा कई रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भी बताया जा रहा है कि दोनों अगले साल फरवरी में शादी कर सकते हैं। वहीं, दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें, तो रश्मिका मंदाना-आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘थम्मा’ जल्द रिलीज होने वाली है। इसके अलावा विजय आखिरी बार फिल्म ‘किंगडम’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: क्या फिर पलट देंगे ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट्स का गेम? एविक्शन को लेकर आया ये अपडेट