बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जल्द ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाले हैं। इस मूवी से दर्शकों और मेकर्स दोनों को ही काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि एक्टर की पिछली रिलीज फिल्म ‘सिकंदर’ तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाई और फ्लॉप हो गई। उस मूवी में दबंग खान की जोड़ी साउथ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नजर आई थी। अब हाल ही में अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में इसके फेलियर को लेकर बात की है।
रश्मिका ने इसे लेकर स्किप्ट को दोषी ठहराया है। एक्ट्रेस का कहना है कि जब उन्होंने पहले स्किप्ट सुनी तो वह अलग थी, लेकिन फिर बाद में उसमें बदलाव हो गए। बता दें कि ‘सिकंदर’ बीते साल ईद पर रिलीज हुई थी, जिसे साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर मुरुगादॉस रहे थे।
यह भी पढ़ें: ओटीटी की टॉप क्राइम फिल्में जो दिमाग हिला देंगी, सच्ची घटना पर आधारित एक मूवी को IMDb पर मिली 8.4 रेटिंग
क्या बोलीं रश्मिका मंदाना?
रश्मिका ने हाल ही में तेलुगु पत्रकार प्रेमा के साथ बात करते हुए ‘सिकंदर’ के फेलियर पर भी रिएक्ट किया। अभिनेत्री ने कहा, “बाद में जो हुआ वह बहुत अलग था, लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी थी, तो वह सच में काफी अलग स्क्रिप्ट थी। हालांकि, फिल्मों में आमतौर पर ऐसा होता है।
जब आप कुछ सुनते हैं, तो वह एक कहानी होती है जो आपने सुनी, लेकिन फिल्म बनने के दौरान परफॉर्मेंस के हिसाब से, एडिटिंग के हिसाब से, रिलीज के समय के हिसाब से चीजें बदल जाती हैं। यह बहुत आम बात है। तो सिकंदर के साथ भी ऐसा ही हुआ।”
बता दें कि ‘सिकंदर’ में रश्मिका ने सलमान खान की पत्नी का किरदार निभाया था। जिसका निधन फर्स्ट हॉफ में ही हो जाता है। बाकी फिल्म सलमान के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सत्यराज द्वारा निभाए गए मुख्य विलेन से बदला लेने की कोशिश करता है।
मुरुगादॉस ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को ठहराया था दोषी
वहीं, पिछले साल अपनी तेलुगु फिल्म ‘मद्रासी’ के प्रमोशन के दौरान मुरुगादॉस ने ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने की वजह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को ठहराया था। डायरेक्टर ने कहा, “मैं तेलुगु फिल्में कर सकता हूं, लेकिन हिंदी फिल्में हमारे लिए काम नहीं कर सकतीं क्योंकि स्क्रिप्ट लिखने के बाद, वे उसे इंग्लिश में ट्रांसलेट करते हैं। फिर उसे दोबारा हिंदी में ट्रांसलेट किया जाता है। हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं कि वे क्या कह रहे हैं, लेकिन हमें ठीक से पता नहीं होता कि क्या हो रहा है।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “जब आप किसी अनजान भाषा और जगह पर फिल्म बनाते हैं, तो ऐसा लगता है कि आप विकलांग हैं। ऐसा लगता है कि आपके पास हाथ नहीं हैं। मेरा पक्का मानना है कि हमारी ताकत इस बात पर निर्भर करती है कि हम कहां और किस कल्चर से आते हैं।” सिर्फ इतना ही नहीं, मुरुगादॉस ने आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद सुपरस्टार कल्चर पर भी आरोप लगाया।
उन्होंने पिछले साल वलईपेचु वॉयस को बताया, “एक स्टार के साथ शूटिंग करना आसान नहीं है। दिन के सीन भी हमें रात में शूट करने पड़ते हैं क्योंकि वह सेट पर रात 8 बजे ही आते हैं। हमें सुबह जल्दी से शूटिंग करने की आदत है, लेकिन वहां चीजें ऐसे काम नहीं करतीं।”
