रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुबेर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वह पहली बार धनुष और नागार्जुन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। ऐसे में वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसका प्रमोशन चेन्नई से शुरू किया गया है। इसी बीच बीते दिन ही फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था, जिसमें फिल्म के तीनों स्टार्स ने शिरकत की थी और इसे लेकर अपने अनुभव साझा किए थे। इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर धनुष ने खुलासा किया कि उन्हें और रश्मिका को 6-7 घंटे कूड़े के ढेर में रहना पड़ा था। उन्होंने रश्मिका की तारीफ भी की और कहा कि उन्हें जमीन से जुड़ी हुई परवरिश मिली है।
फिल्म ‘कुबेर’ का गाना ‘पिप्पी पिप्पी डम डम डम’ का लॉन्चिंग इवेंट मुंबई में आयोजित किया गया था। इस इवेंट में धनुष ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा अनुभव शेयर किया और कहा कि रश्मिका मंदाना और उन्होंने करीब 6-7 घंटे तक कुड़े के ढेर में फिल्म की शूटिंग की थी। इस अनुभव के बारे में बताते हुए साउथ एक्टर ने आगे कहा कि इसकी शूटिंग के दौरान रश्मिका बिल्कुल ठीक थीं। उनको इस सीन को करने में कोई दिक्कत नहीं हुई बल्कि वह कह रही थीं कि उनको बदबू नहीं आ रही। धनुष यहीं नहीं रुकते हैं। वह आगे बताते हैं कि वह बहुत सी जगहों पर पढ़ते हैं कि लोग मास्क लगाकर शूटिंग करते हैं। लेकिन, उन्हें ऐसी जगह पर शूटिंग करने में कोई समस्या नहीं आई और ना ही उनके लिए ये कोई मुश्किल बात थी।
धनुष ने आगे बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी बचपन की यादें ताजा हो गई थीं। ये दिमाग को खोल देने वाला था। वह कई जगहों से इस फिल्म के शुक्रगुजार हैं। बचपन की यादों में ले जाना उन जगहों में से एक था। एक्टर ने कहा कि उन्हें बहुत ही शालीन, सहज और जमीन से जुड़ी हुई परवरिश मिली है। उन्होंने कहा कि वह भगवान की कृपा से आज यहां हैं। एक्टर ने अपनी लाइफ में सब कुछ देखा हुआ है।
बहरहाल, ‘कुबेर’ की रिलीज डेट की बात की जाए तो धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा रश्मिका के पास कई प्रोजेक्ट्स और भी हैं। इसमें ‘द गर्लफ्रेंड’, ‘थामा’ और ‘कॉकटेल 2’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
नागार्जुन ने भी रश्मिका मंदाना की तारीफ
इसके अलावा, फिल्म ‘कुबेर’ के ऑडियो लॉन्चिंग इवेंट में नागार्जुन ने भी रश्मिका मंदाना की तारीफ की और कहा कि उन्होंने महज 3 सालों में सबको पीछे छोड़ दिया। उनकी फिल्में 2000-3000 करोड़ का बिजनेस करती हैं। वह उन्हें टैलेंट का पावरहाउस कहते हैं साथ ही इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद भी करते हैं। अगर ये खबर अच्छी लगी तो इसे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
