बीते कुछ दिनों से रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ दिनों बाद, दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के अनुसार,शुक्रवार, 10 नवंबर को भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (जालसाजी के लिए सजा) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) और धारा 66 सी और 66 ई के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस मामले में टीमें गठित कर वायरल वीडियो मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि दिल्ली महिला आयोग ने वीडियो के संबंध में शहर पुलिस को नोटिस भेजा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

आपको बता दें कि रश्मिका का ऐसा वीडियो सामने आने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के लिए एक सलाह जारी की है। जिसमें कहा गया है, “जो कोई भी किसी संचार उपकरण या कंप्यूटर संसाधन के माध्यम से धोखाधड़ी करता है, उसे एक अवधि के लिए कारावास की सजा दी जाएगी, जिसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है।”

रश्मिका ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक बताया था। इसके साथ ही जिस लड़की की बॉडी पर रश्मिका का चेहरा लगाकर वीडियो वायरल किया गया था, उसने भी इसपर रिएक्शन दिया था। लड़की का कहना है कि इस डीपफेक वीडयो को बनाने या वायरल करने में उसका कोई हाथ नहीं है।

रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले वह अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर भी चर्चा में थीं। रश्मिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया है।