रश्मिका मंदाना 5 अप्रैल को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। वो इस वक्त सलमान खान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आ रही हैं। इससे पहले वो विक्की कौशल के साथ ‘छावा’ में, अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2’ और रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में नजर आई थीं। रश्मिका सारी बिग बजट फिल्मों का हिस्सा रहती हैं और अपने काम से लाइमलाइट भी बटोरती हैं। उनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और साथ ही बढ़ रही है उनकी संपत्ति। जी हां! रश्मिका मंदाना उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने कम उम्र में करोड़ों की प्रॉपर्टी बना ली है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको रश्मिका की नेटवर्थ और प्रॉपर्टी के बारे में बताने जा रहे हैं।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका मंदाना 66 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ ने उनकी सफलता में बड़ा रोल निभाया है। रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका ने इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। इसके अलावा रश्मिका आमतौर पर एक फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं।
ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करती हैं मोटी कमाई
फिल्मों के अलावा, रश्मिका ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों से अच्छी खासी आय अर्जित करती हैं। Liquide.Life के अनुसार, वो Boat, कल्याण ज्वैलर्स, 7UP और Meesho जैसे ब्रांडों के साथ जुड़ी हैं। वो प्लम जैसे ब्रांडों में भी निवेश करती हैं।
रश्मिका मंदाना के पास है कई प्रॉपर्टीज
रश्मिका मंदाना कई संपत्तियों की मालिक हैं। रश्मिका मंदाना के पास बैंगलोर में 8 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला है, साथ ही मुंबई, गोवा, कूर्ग और हैदराबाद में भी संपत्ति है।
लगजरी कार का कलेक्शन
रश्मिका को कारों का भी शौक है, उनकी पास Audi Q3, Range Rover Sport, Toyota Innova, Hyundai Creta, और Mercedes-Benz C-Class कारें हैं।
रश्मिका मंदाना की पर्सनल लाइफ
रश्मिका मंदाना कथित तौर पर विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं, लेकिन इसके बारे में कभी दोनों ने खुलकर बात नहीं की है। इससे पहले रश्मिका एक्टर रक्षित शेट्टी के साथ रिलेशन में थी और दोनों ने सगाई भी कर ली थी। मगर दोनों ने 2018 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।