रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में उनका किरदार खूंखार दिखाया गया था। रणबीर ने रणविजय का रोल निभाया था, वैसे तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था, लेकिन इसकी कहानी और रणबीर के किरदार को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। मगर अब उनकी को-स्टार रश्मिका मंदाना ने कहा है कि वो रणबीर के ‘एनिमल’ के किरदार जैसे लड़के को डेट करना चाहेंगी, ये बात जानकर उनके फैंस काफी निराश हैं। कई लोगों ने उनकी पसंद पर सवाल उठाए हैं।

बरखा दत्त के ‘वी द वुमन’ में रश्मिका ने बताया कि उनका मानना है कि प्यार किसी को भी बदल सकता है और अगर वो असल जिंदगी में रणविजय जैसे किसी को बदल पातीं, तो उन्होंने कहा, “मुझे सच में यकीन है कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं और कोई आपसे प्यार करता है, तो बदलाव जरूर आते हैं।”

इसके बाद उनसे पूछा गया, “क्या आपको सचमुच लगता है कि आप लोगों को बदल सकते हैं? आपको पता है कि ये एक युवा और रोमांटिक विचार है?” इस पर रश्मिका ने कहा, “मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि, उदाहरण के लिए, जब आप किसी साथी या कम उम्र के किसी व्यक्ति के साथ बड़े होते हैं, तब भी आप एक व्यक्तित्व का निर्माण कर रहे होते हैं। आप अभी भी ये तय कर रहे होते हैं कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं। और जब आप साथ-साथ बड़ते हैं…”

इस इंटरव्यू की एक क्लिप रेडिट पर शेयर की गई है, जिसे लेकर कई लोग चर्चा कर रहे हैं। एक यूजर ने रश्मिका की इस बात पर लिखा, “ये कौन सी दुनिया में रह रही हैं? सिर्फ अपने किरदार का बचाव करने के लिए आप ऐसे बयान नहीं दे सकते। औरतें किसी को ठीक करने की जिम्मेदार नहीं हैं। आप किसी को ठीक नहीं कर सकते। इतने सालों से हम बस उस बकवास को भूलने की कोशिश कर रहे हैं जो हमें सिखाई गई है। वहम से बाहर निकलो मैम।”

दूसरे यूजर ने लिखा, “यकीन नहीं हो रहा कि 2025 आ गया है और ये अभी भी ‘लोगों को ठीक करने’ में विश्वास रखती है, रश्मिका, तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रही हूं।” अन्य ने लिखा, “किसी दुर्व्यवहार करने वाले को ‘ठीक’ करना आपका काम नहीं है। ये पुरुषों और महिलाओं दोनों पर लागू होता है।”

आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना रियल लाइफ में कथित तौर पर विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं। जिन्होंने ‘अर्जुन रेड्डी’ फिल्म में टॉक्सिक लवर का ही किरदार निभाया था और इसकी भी आलोचना हुई थी। इस कारण कुछ लोगों का कहना है कि शायद रश्मिका उनका बचाव कर रही हैं।