बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपने नए एड वीडियो के को लेकर काफी सुर्खियों में आ गए हैं। बीते दिन एक्टर का पॉर्न स्टार जॉनी सिन्स के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दोनों ने इरेक्टाइल डिसफंक्शन पर एक विज्ञापन जारी कर सभी को चौंका दिया।
रणवीर सिंह के इस एड को टीवी सीरियल्स के जैसे दिखाया है। जिसे शोज का मजाक उड़ाने के तौर पर भी देखा जा रहा है। जिसे देखकर सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ऐसा लग रहा है कि टीवी शोज के ड्रामेटिक सीन का मजाक बनाया जा रहा है। वहीं अब टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई को भी ये एड बिल्कुल पसंद नहीं आया है। उन्होंने एड को अपमानजनक बताया है।
रश्मि देसाई का फूटा गुस्सा
बिग बॉस फेम रश्मि देसाई ने एड शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैंने अपना काम रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया है और फिर टीवी इंडस्ट्री में काम करना स्टार्ट किया। लोग इसे छोटा पर्दा कहते हैं। जहां नॉर्मल लोग शोज के साथ-साथ न्यूज, क्रिकेट सहित तमाम बॉलीवुड फिल्मों के अलावा बहुत कुछ देखते हैं। इस रील को देखने के बाद, जिसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। ये रील देखने के बाद, जिसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी, मुझे पूरी टीवी इंडस्ट्री के लिए और वो लोग जो टीवी के लिए काम करते हैं, ये अपमानजनक लगा। क्योंकि हमें हमेशा छोटा समझा जाता है। एक्टर्स भी बड़े स्क्रीन पर काम करना चाहते हैं। ऐसा ही हमेशा हमें ट्रीट किया जाता है। सब बहुत मेहनत करते हैं,मगर सॉरी टीवी पर ये सब नहीं दिखाते। ये सब बड़े पर्दे पर होता हैं।’
ये एक थप्पड़ जैसा है
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ‘टीवी शोज में कभी कुछ गलत दिखाया भी नहीं जाता। मगर मेरे हिसाब से ये टीवी इंडस्ट्री के लिए एक रियलिटी चेक है क्योंकि मुझे लगता है ये एक थप्पड़ जैसा है। हो सकता है कि मैं ओवर रिएक्ट कर रही हूं। लेकिन हम ऑडियंस को प्यार और कल्चर दिखाते हैं। मैं हर्ट हूं क्योंकि टीवी में मेरी रिस्पेक्टफुल जर्नी रही है। और मैं हर्ट हूं क्योंकि टीवी इंडस्ट्री में मेरा सफर सम्मानजनक रहा है। उम्मीद है आप मेरे इमोशन समझेंगे।’
