एक्टर राकेश बापट अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके हाथ पर ड्रिप लगी हुई है। राकेश ने ये नहीं बताया कि उन्हें क्या हुआ है, लेकिन उनकी तबीयत के बारे में जानकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं। इससे पहले राकेश ने अपनी तस्वीर शेयर की थी, जो दुबई की थी। राकेश बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। इसके साथ ही वह शमिता शेट्टी के एक्स बॉयफ्रेंड भी हैं।

राकेश बापट ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन में आए थे। इसी घर में वह और शमिता एक दूसरे के करीब आए थे। दोनों ने घर में एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था। शो के बाद भी दोनों कई महीनों तक साथ थे लेकिन साल 2022 के अंत तक उनका ब्रेकअप हो गया।

राकेश बापट साल 2001 में आई फिल्म ‘तुम बिन’ में नजर आए थे। इस फिल्म में लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे। इसके बाद वह अन्य फिल्मों, टीवी सीरियल्स और म्यूजिक एल्बम्स में नजर आए। राकेश ने ‘सात फेरे-सलोनी का सफर’, सुरभि ज्योति के साथ ‘कबूल है’ में नजर आए थे।

राकेश बापट

बापट ने सुर्खियां तब बंटोरी जब वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 1 में गए। राकेश अपनी को-कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई। बाद में उन्होंने बिग बॉस 15 में भी एंट्री की थी। हालांकि हेल्थ इश्यूज के कारण उन्हें बाहर निकलना पड़ा।

ऐसे हुआ था शमिता संग ब्रेकअप

राकेश और शमिता अक्सर एक साथ नजर आते थे। राकेश, शिल्पा शेट्टी की बेटी के बर्थडे पर भी परिवार के साथ नजर आए थे। लेकिन अचानक दोनों के अलग होने की खबर सामने आने लगी। उस वक्त वह एक म्यूजिक एल्बम की शूटिंग कर रहे थे। बाद में राकेश ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को शमिता संग ब्रेकअप की जानकारी दी थी।

उन्होंने लिखा था,”मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं और शमिता अब साथ में नहीं है। ये जानकर आपका दिल टूट जाएगा। उम्मीद करता हूं कि आप हम लोगों को अलग-अलग प्यार देंगे।”