भारतीय मूल की रैपर जेनेसिस जैस्मीन मोहनराज, जिन्हें ज्यादातर लोग टॉमी जेनेसिस के नाम से भी जानते हैं, वह इस समय अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्हें अपने इस नए म्यूजिक वीडियो की वजह से कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। टॉमी इस वीडियो में अपने लुक और अश्लील हरकतें करने की वजह से ट्रोल हो रही हैं। पंजाबी रैपर रफ्तार ने तो उनका वीडियो रिपोर्ट करने की मांग तक कर दी है। चलिए जानते हैं कि आखिर टॉमी जेनेसिस के इस वीडियो में ऐसा क्या है कि इसे लेकर इतना बवाल मचा हुआ है।
टॉमी जेनेसिस पर लगा हिंदू देवी के अपमान करने का आरोप
दरअसल, म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ में वह किसी हिंदू देवी की तरह नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी पूरी बॉडी को ब्लू कलर से पेंट कर रखा है, सोने के गहने और माथे पर लाल बिंदी लगाए हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने हाथ में एक क्रॉस ले रखा है, जिससे वह पीठ और प्राइवेट पार्ट के पर रख कर पोज देते हुए नजर आ रही हैं। ऐसे में उन पर सिर्फ हिंदू देवी ही नहीं, बल्कि कई यूजर्स ने ईसाइयों का पवित्र निशान ‘क्रॉस’ को आपत्तिजनक ढंग से इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है।
LIVE: टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां
हिंदू और ईसाई दोनों समुदायों के लोगों का कहना है कि टॉमी ने यह सब सिर्फ पॉपुलैरिटी और अटेंशन पाने के लिए जानबूझकर ऐसा किया। वहीं, कुछ ने कमेंट में लिखा कि यह देवी मां का अपमान है। वीडियो ऑनलाइन आने के बाद अब तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
रफ्तार ने की रिपोर्ट करने की मांग
सिर्फ आम यूजर्स ही नहीं, बल्कि पंजाबी रैपर और करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ रहे रैपर रफ्तार ने भी टॉमी जेनेसिस के इस म्यूजिक वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “यह मेरे धर्म के साथ मजाक है। इसे अस्तित्व में नहीं होना चाहिए। इसको रिपोर्ट करो।”
कौन हैं टॉमी जेनेसिस?
बता दें कि जेनेसिस जैस्मीन मोहनराज का स्टेज नाम टॉमी जेनेसिस है। उनका जन्म भले ही वैंकूवर, कनाडा में हुआ, लेकिन वे तमिल और स्वीडिश बैकग्राउंड से आती हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि वह चर्चा में आई हो, इससे पहले भी कई बार उन्हें अपने गानों की वजह से जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।