मशहूर रैपर रफ्तार अपनी पत्नी कोमल वोहरा से तलाक ले रहे हैं। दोनों पति-पत्नी ने कानूनी रूप से अलग होने का फैसला लिया है, जिसके लिए उन्होंने अर्जी भी डाल दी है। बता दे कि दोनों ने साल 2016 में शादी की थी, लेकिन शादी के 6 साल के कुछ सालों में ही उनके बीच मनमुटाव होने लगे और अब दोनों एक दूसरे से अलग होना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल से ये कपल एक-दूसरे से अलग रह रहा है। उन्होंने साल 2020 में ही तलाक के लिए अर्जी दे दी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण प्रोसेस में देरी हुई।
दोस्त के जरिए हुई थी पहली मुलाकात: गौरतलब है कि रफ्तार और कोमल की मुलाकात एक दोस्त कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट भी किया। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच की दूरियां इतनी बढ़ने लगी कि बात तलाक तक पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक रफ्तार और उनकी पत्नी 6 अक्टूबर को तलाक के पेपर पर साइन करके हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे। हालांकि कपल ने अब तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है।
सोशल मीडिया पर शेयर की थी फोटो: आपको बता दें कि रफ्तार और कोमल दोनों ने ही अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थी। शादी की फोटो पर रफ्तार ने एक कैप्शन भी डाला था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मैरीड टू माय सोलमेट’। लेकिन अब नाराजगी का आलम इस कदर है कि दोनों ने ही एक-दूसरे के साथ वाली सभी फोटोज को हटा दिया है। इसके साथ ही दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो दिया है।
बात अगर रफ्तार के वर्क फ्रंट की जाए तो उन्होंने आखिरी बार नुसरत भरुचा की आगामी फिल्म ‘जनहित में जारी’ का टाइटल ट्रैक गाया है। वो कुछ सालों तक रियलिटी शो एमटीवी रोडीज में गैंग लीडर भी रहे थे। रफ्तार का असली नाम दिलिन नायर है। वही उनकी पत्नी कोमल वोहरा कि जाए तो वो पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं।
