एल्विश यादव के दोस्त और हरियाणवी रैपर राहुल फाजिलपुरिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हालांकि, वह इस हमले से बाल-बाल बच निकले। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल पर यह फायरिंग गुरुग्राम के पास बादशाहपुर एसपीआर (साउदर्न पेरीफेरल रोड) पर हुई।
अब स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गई है और इस मामले की जांच कर रहे हैं। बता दें कि राहुल यूट्यूबर एल्विश यादव के दोस्त हैं और उनका नाम भी सांपों के जहर और शूट वाले मामलों में सामने आया था। ईडी ने भी राहुल से पूछताछ की थी।
‘PM को गाली देते रहते हैं’, प्रकाश राज पर अनुपम खेर का बड़ा बयान, बोले- ‘देश के प्रति विचार बदलें’
ऐसे बची राहुल फाजिलपुरिया की जान
टीवी 9 की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस जानकारी के मुताबिक, राहुल अपने गांव फाजिलपुरिया के पास से होते हुए गुरुग्राम के बादशाहपुर साउदर्न पेरीफेरल रोड पर जा रहे थे। उस समय कुछ बदमाश टाटा पंच गाड़ी में बैठकर राहुल की गाड़ी के पास आए और गोलियां चलाने लगे। फिर जैसे ही सिंगर को इस बात का एहसास हुआ कि किसी ने उनपर हमला करने की कोशिश की, उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाना शुरू कर दिया और ऐसे उनकी जान बच गई।
मामले की जांच कर रही है पुलिस
राहुल फाजिलपुरिया पर हमला होने के बाद, अब पुलिस की टीमें घटना वाली जगह पर पहुंच चुकी हैं और सभी सबूतों को इकट्ठा कर मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिन पहले ही STF को इस बात का इनपुट मिला था कि बदमाश किसी सिंगर को अपना निशाना बना सकते हैं।
लोकसभा चुनाव में मिला था टिकट
बता दें कि एल्विश यादव के दोस्त राहुल फाजिलपुरिया का असली नाम राहुल यादव है, लेकिन वह फाजिलपुरिया गांव से है, तो वह अपने नाम के पीछे अपने गांव का नाम लगाते हैं। सिंगर ने ना सिर्फ हरियाणवी में बल्कि बॉलीवुड के भी कई मशहूर गाने गाए हैं। वहीं, राहुल का नाम 2023 में सांप के जहर के इस्तेमाल के आरोप सामने आया था। इसके बाद 2024 में भी वह चर्चा में रहे, जब चर्चा में आए थे जब उन्हें अजय सिंह चौटाला की पार्टी जेजेपी ने उन्हें गुरुग्राम से टिकट दिया।