रैपर/सिंगर रफ्तार एक के बाद एक कई बेहतरीन गाने रिलीज करते रहते हैं। वह रोडीज में भी बतौर जज नजर आ चुके हैं। वह अपने टैलेंट, गानों और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन उन्होंने हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर ऐसा कुछ कहा है, जिसके लिए वह चर्चा में हैं। दरअसल उन्होंने कपिल के शो को शोबाजी बताया है। उनको लगता है कि कपिल के शो में सब दिखावा होता है।

बता दें कि रफ्तार अपने इंटरव्यू का पूरा फायदा उठाकर दिल खोलकर अपनी बात करते हैं। रफ्तार से कपिल शर्मा शो में जाने के अनुभव को लेकर सवाल किया गया।

जिसपर उन्होंने कहा, “दरअसल क्या होता है, देख हमनें काम कर लिया। वहां जाकर ये दिखाना होता है कि हम बहुत बड़े हैं। शोबाजी है, जनता के सामने इज्जत बन जाती है, बहुत बड़े लगते हैं। घर पर जब मां-बाप देखते हैं वो कहते हैं ‘वो द कपिल शर्मा शो पर आया था’। गली कूंचे में हवा बन जाती है, वरना उसका रियल वर्ल्ज वैल्यू कुछ नहीं हैं।”

सेलिब्रिटी सोशल टाइप वाली आइटम है। मतलब वहां चले गए तो कुछ अचीव कर लिया लाइफ में। बाकी बैंक में कुछ हो न हो। कपिल शर्मा के हो जाओ एक बारी।” ये सारी बातें रफ्तार ने रीशू के साथ बातचीत में कही थी। हालांकि उन्होंने इस लाइव फीड को डिलीट कर दिया है।

बता दें कि रफ्तार ने ये बात नेगेटिव तरीके से नहीं कही है। लेकिन केआरके ने सच में कपिल शर्मा शो को लेकर कई बाते कही है। उन्होंने इस शो को पनौती बताया था।

केआरके ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का जिक्र करते हुए कहा था कि कपिल का शो पनौती है। क्योंकि शाहरुख इस फिल्म का प्रमोशन करने कपिल के शो में नहीं गए इसलिए उनकी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की।