बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल और सिंगर रैपर बादशाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो शिल्पा शेट्टी की दीवाली पार्टी का है। जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है उसमें मृणाल और बादशाह को हाथ में हाथ डालकर पार्टी से बाहर निकलते हुए दिखाया गया था, जिसके बाद से उनकी डेटिंग की अटकलें लगाई जा रही हैं।
वहीं अब इन खबरों पर बादशाह ने चुप्पी तोड़ी है। हालांकि सिंगर ने अपने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है। वहीं अभी तक मृणाल की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बादशाह ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
दरअसल मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पार्टी की फोटो बादशाह और शिल्पा शेट्टी के साथ शेयर की और उन्होंने लिखा, ‘दो पसंदीदा।’ मृणाल की इस तस्वीर को बादशाह ने भी अपनी स्टोरी पर शेयर किया।
वहीं अब इस पर रिएक्ट करते हुए बादशाह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि ‘तो समझने की कोशिश कर, सिक्का उछाला गया है।’ सिंगर के इस पोस्ट के बाद डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ा। वहीं अब रैपर ने एक एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि “डियर इंटरनेट, आपको एक बार फिर निराश करने के लिए खेद है लेकिन जैसा आप सोच रहे हैं वैसा नहीं है।” इसके साथ बादशाह ने हंसने वाली इमोजी भी बनाई है। बादशाह की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि बादशाह की पहली शादी जैस्मिन मसीह से हुई थी और उन्होंने 2020 में तलाक ले लिया।
मृणाल ठाकुर-बादशाह वर्क फ्रंट
वहीं मृणाल ठाकुर और बादशाह के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘पिप्पा’ में नजर आ रही हैं। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इसके अलावा मृणाल ‘पूजा मेरी जान’ में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगी। वहीं, बादशाह एमटीवी शो ‘हसल 3.0’ जज कर रहे हैं।