रणवीर सिंह एक ऐसे एक्टर हैं दो अपने साथी एक्टर्स की सराहना करते रहते हैं। बाजीराव मस्तानी के स्टार ने हाल ही में ट्रैप्ड की टीम के पास पहुंचे। विक्रमादित्य मोटवानी और राजकुमार राव के साथ मिलकर उन्होंने फेसबुक लाइव किया और उनके लिए रैपिंग की। इस वीडियो को राजकुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। जिसे उन्होंने कैप्शन दिया है- #TrapRap कल आ रही है। #Trapped का बोनस ट्रैक। @AlokanandaD और #AnishJohn तुम दोनों बहुत प्रतिभावान हो। मुझे इस गाने से प्यार हो गया है। रैप ऑफ द सीजन। वीडियो में हम देख सकते हैं कि रणवीर सिंह राजकुमार के नाम को लिरिक्स के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं क्वीन स्टार उन्हें बैकग्राउंड म्यूजिक दे रहे हैं। लुटेरा के एक्टर ने हाल ही में टैप्ड देखी और राव की एक्टिंग की सोशल मीडिया पर तारीफ की। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण औऱ शाहिद कपूर के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग कर रहे हैं।

राजकुमार राव की फिल्म ट्रैप्ड का एक ऐसा सीन इंटरनेट पर रिलीज किया गया है जिसे फिल्म में जगह नहीं दी जा सकी। इस सीन में राजकुमार चूहे से बातें करते नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि राजकुमार की फिल्म ट्रैप्ड एक थ्रिलर स्टोरी है जिसमें एक शख्स गलती से अपने ही घर के अंदर कैद हो जाता है। इसके बाद वह किस तरह खुद को जिंदा रखता है और जीने के लिए किन तरीकों का इस्तेमाल करता है यही फिल्म की कहानी है।

फिल्म के डिलीट किए गए सीन में जिसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, दिखाया गया है कि किस तरह जिंदा रहने के लिए राजकुमार राव राजकुमार राव चूहों को पकड़ कर खाते हैं और मानसिक स्थिति डगमगाने पर कैसे एक चूहे से बातचीत करते हैं।

Rajkumar Rao, Ranveer Singh
राजकुमार राव के साथ रणवीर सिंह और विक्रमादित्य मोटवानी। (Image Source: Twitter)

1 मिनट 41 सेकेंड के इस सीन में राजकुमार राव चूहे को पहले एक सामान्य और फिर एक अश्लील जोक सुनाते हैं। इसी अश्लील चुटकुले के चलते सीन को फिल्म में जगह नहीं दी गई थी। लेकिन अब यह सीन मेकर्स ने यूट्यूब पर डाल दिया है। विक्रमादित्य मोटवानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ट्रैप्ड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है 105 मिनट की यह फिल्म बिना इंटरवल के दिखाई जाएगी।