पांच सालों के बाद निर्देशक के रूप में करण जौहर ने अपनी नई फिल्म की छह जुलाई को घोषणा की। जौहर ने कहा कि उनकी अगली फिल्म ‘राकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट प्रमुख भूमिका निभाएंगे। बीते 12 सालों में ‘राकी और रानी की प्रेम कहानी’ करण जौहर की बनाई दसवीं फिल्म होगी जिसमें आलिया भट्ट काम कर रही हैं। करण जौहर की बतौर निर्देशक पिछली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 2016 में प्रदर्शित हुई थी। रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत इस फिल्म में आलिया ने एक गाने में काम किया था। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इशिता मोइत्रा, सुमित रॉय और शशांक खेतान ने लिखी है। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

क्रिकेटर हरभजन सिंह ‘फ्रेंडशिप’ फिल्म में बने इंजीनियरिंग स्टूडेंट

मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह तमिल फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ में नजर आएंगे। वह फिल्म में एक मेकेनिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अर्जुन, लोस्लिया मरियनेशन, सतीश की प्रमुख भूमिकाएं हैं। जॉन पॉल राज और शाम सूर्या निर्देशक हैं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। हरभजन के 41 वें जन्मदिन 3 जुलाई को फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया। हालांकि हरभजन सिंह इससे पहले ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘भाजी आॅन प्रॉब्लम’ तथा ‘सेकंडहेंड हसबैंड’ फिल्मों में अतिथि भूमिका निभा चुके हैं।



आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्ज’ की शूटिंग हुई शुरू

आलिया भट्ट ने बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म ‘डार्लिंग्ज’ की शूटिंंग शुरू कर दी है। आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वे अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू करने से पहले नर्वस हो जाती है और उन्हें लगता है कि वे कैमरे के सामने अपने संवाद भूल जाएंगी। उन्हें नहीं लगता कि यह एहसास कभी उनसे दूर होगा क्योंकि वह अपने काम की परवाह करती हैं। जसमीत के रीन निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू की प्रमुख भूमिकाएं हैं।

मंदिरा की राज के लिए प्रार्थना

अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने अपने दिवंगत पति राज कौशल के लिए ट्विटर पर भावुक पोस्ट लिखी है। ‘प्यार में कभी कभी’ और ‘शादी का लड््डू’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले कौशल का 30 जून को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बेदी ने सोमवार देर रात को ट्विटर पर कौशल के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें निर्देशक मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं। तस्वीर के साथ बेदी ने लिखा, ‘आरआइपी। ईश्वर मेरे राज की आत्मा को शांति दे।’ बेदी और कौशल ने 1999 में विवाह किया था और उनके दो बच्चे हैं – बेटा वीर और बेटी तारा। कौशल का अंतिम संस्कार दादर में शिवाजी पार्क श्मशानघाट में हुआ जहां फिल्म उद्योग से उनके करीबी मित्र अभिनेता रोनित रॉय, समीर सोनी, आशीष चौधरी और ‘प्यार में कभी कभी’ के अभिनेता डिनो मोरिया मौजूद थे।