इस वक्त ‘धुरंधर’ की लहर है और रणवीर सिंह इस जबरदस्त सफलता का पूरा आनंद ले रहे हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और गुरुवार तक इसके 600 करोड़ रुपये नेट के आंकड़े को छूने की उम्मीद है। मगर इसी बीच खबर आ रही है कि रणवीर सिंह ने खुद को ‘डॉन 3’ से बाहर कर लिया है।

पिंकविला को एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉन 3’ से खुद को अलग करने का फैसला किया है। रिपोर्ट की मानें तो सूत्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है, “धुरंधर की जबरदस्त सफलता के बाद रणवीर इस बात को लेकर बिल्कुल साफ हैं कि वह आगे किस तरह की फिल्में करना चाहते हैं। वह संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करने के इच्छुक हैं। साथ ही, वह लगातार एक के बाद एक गैंगस्टर फिल्मों में नजर नहीं आना चाहते, खासकर तब, जब ‘धुरंधर’ पहले ही उस स्पेस में अपनी मजबूत पहचान बना चुकी है। यही एक वजह है कि उन्होंने जय मेहता से प्रलय की शूटिंग को पहले शुरू करने के लिए कहा है। रणवीर इस प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाना चाहते हैं और तय समय से पहले इसे फ्लोर पर लाने के लिए उत्सुक हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ का एक्शन आया पसंद अब पार्ट 2 को लेकर ‘डोंगा’ नवीन कौश‍िक ने दिया बड़ा हिंट, बोले- 50 गुना ज्यादा…

इसके अलावा अंदरूनी सूत्र ने पुष्टि करते हुए कहा है, “धुरंधर की रिलीज़ के तुरंत बाद रणवीर को डॉन 3 की तैयारियां शुरू करनी थीं। हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल इस फिल्म को आगे के लिए टाल दिया गया है।” बताया जा रहा है अब निर्माता डॉन की भूमिका निभाने के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं, जिसका लक्ष्य जनवरी 2026 के अंत तक शूटिंग शुरू करना है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं स्टेबिन बेन? जिनकी दुल्हनिया बनने जा रही हैं कृति सेनन की बहन नूपुर, सामने आई शादी की डेट

बता दें कि फरहान अख्तर और डॉन 3 की टीम पहले ही इस एक्शन थ्रिलर के लिए कृति सेनन को फीमेल लीड के रूप में फाइनल कर चुकी है। इस फिल्म को भव्य स्तर पर बनाया जाना है और इसकी शूटिंग यूरोप के कई लोकेशन्स पर बड़े पैमाने पर की जाएगी।