Ranveer Singh: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बी-टाउन के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। एक्टर अक्सर किसी ना किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं। कभी अपनी अदाकारी तो कभी अपने फैशन स्टाइल के लिए चर्चा बटोरने वाले रणवीर सिंह(Ranveer Singh) ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड ( Bollywood) इंडस्ट्री में इस खास मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्टर ने काफी स्ट्रगल किया है। इतना ही नहीं एक्टर ने कास्टिंग काउच को भी झेला है। अब हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताया है।
रणवीर को झेलना पड़ा कास्टिंग काउच
दरअसल हाल ही में अभिनेता मोरक्को के माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Marrakech International Film Festival) में पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें एटोइल डी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इवेंट में एक्टर ने अपने करियर बॉलीवुड करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि 3 साल तक मुझे एक ब्रेक के लिए भटकना पड़ा था।
रणवीर सिंह ने आगे बताया कि इसी दौरान एक शख्स ने मुझे एक अजीव सी जगह पर बुलाया और पूछा कि तुम हार्ड वर्कर हो या स्मार्ट वर्कर। मैं अपने आप को स्मार्ट नहीं समझता तो मैंने कहा मैं हार्ड वर्क करने वाला इंसान हूं। इस पर उसने जवाब दिया कि डार्लिंग, स्मार्ट और सेक्सी बनो। मैंने अपनी लाइफ में ऐसे एक्सपीरियंस किए हैं। 3 साल तक यह सब झेला। मैं यह सब कभी नहीं भूल सकता। लेकिन अब लगता है कि इतना सब सहन करने के बाद अब लगता है कि शायद इसी वजह से मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं।
एक्टर के पीछे डायरेक्टर ने छोड़ दिया था अपना कुत्ता
इसी दौरान अभिनेता बताया कि एक प्रोड्यूसर ने मुझे पार्टी में बुलाया था। उस शख्स ने अपने मजे के लिए मेरे पीछे अपना पालतु कुत्ता छोड़ दिया था। वो प्रोड्यूसर अब इस दुनिय में नहीं है। हालांकि उन्होंने ही बाद में मुझे मीटिंग के लिए अपने ऑफिस में बुलाया था। हालांकि वो डायरेक्ट अब इस दुनिया में नहीं हैं। बता दें कि रणवीर सिंह ने साल 2010 में बैंड बाजा बारात से अपने करियर की शुरूआत की थी।