Film 83 Release Date, Movie Review, Trailer: 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत पर आधारित फिल्म ’83’ रिलीज को तैयार है। हालांकि फिल्म की रिलीज के लिए फिल्मकार कबीर खान (Kabir Khan) को लंबा इंतजार करना पड़ा। कहा गया कि कोरोना और लॉकडाउन के चलते फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही थी और डेट आगे बढ़ानी पड़ी थी, लेकिन अब 24 दिसंबर से फिल्म दर्शकों के सामने होगी। इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में  कबीर खान ने कहा कि इतनी बड़ी फिल्म को बनाने के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

18-20 महीने लगे कास्टिंग में: 
कबीर खान कहते हैं कि चूंकि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और यह ऐसी घटना है जिसने प्रत्येक भारतीय के दिल-दिमाग पर अमिट छाप छोड़ी है, ऐसे में मेरी लिए एक-एक सीन को लेकर चुनौती थी। सबसे जरूरी उस सीन को खास बनान था, जब पूरे देश ने गर्व महसूस किया था। वो सीन विश्व कप जीतने के बाद लॉर्ड्स में कपिल देव द्वारा ट्रॉफी उठाने वाला था।

वे कहते हैं कि फिल्म के पहले व्यक्ति से आखिरी व्यक्ति को कास्ट करने में 18 से 20 महीने का वक्त लगा। मैल्कम मार्शल और गॉर्डन ग्रीनिज के बेटों को उनके पिता की भूमिका निभाने के लिए फिल्म में कास्ट किया गया। इनकी चाल-ढाल बिल्कुल अपने पिता से मिलती है। इसके अलावा जोएल गार्नर की भूमिका के लिए क्लाइव लॉयड के बेटे को भी लिया गया है। (यह भी पढ़ें- ’83’ Movie Review: शानदार एक्टिंग से रणवीर सिंह पलटेंगे इतिहास के पन्ने, इस वजह से है खास)

1983 की ओरिजिनल टीम ने नहीं देखी फिल्म: कबीर खान कहते हैं कि लोगों को विश्वास नहीं होगा कि अभी तक साल 1983 में विश्वकप देखने वाली टीम ने फिल्म नहीं देखी है। टीम ने स्क्रीनिंग देखने से इनकार कर दिया। बकौल कबीर, कपिल सर (कपिल देव) ने कहा है कि वो और उनकी टीम फिल्म ’83’ रिलीज होने के बाद ही देखेंगे। (यह भी पढ़ें- विश्व चैंपियन खिलाड़ियों को नहीं समझ आती थी कप्तान कपिल देव की भाषा, रणवीर सिंह ने वीडियो शेयर कर खोला 38 साल पुराना राज)